मेरठ दौरे सीएम योगी, मचा हंगामा, फाड़े गये पोस्टर, जानें क्यों.?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ दौरे पर पहुंच गए हैं। वो यहां से पहले खरदौदा में गेहूं क्रय कनेद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं, इस दौरान लोगों ने योगी के खिलाफ नारेबाजी भी की। दरअसल, सीएम योगी जैसे ही मलिन बस्ती पहुंचे। वहां मौजूद लोगों ने सीएम योगी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों ने सीएम का विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने बाबा साहेब का अपमान किया है उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण नहीं करें। लोगों ने इस दौरान प्रदर्शन भी किया।
Also read: भाजपा के खिलाफ विश्वासघात का मामला दर्ज कराएं हिंदू : शिवसेना
बताया जा रहा है कि शेरगढ़ी बस्ती में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति लगी है। लोगों का कहना था कि जो भी बस्ती में आता है, बाबा की मूर्ति का माल्यार्पण करता है, लेकिन योगी ने ऐसा नहीं किया। गुस्साए लोगों की ये भी शिकायत थी कि बस्ती में मौजूद शराब की दुकानों से लोग काफी परेशान है। इस मसले पर योगी ने किसी से बात नहीं की।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे आने से पहले राज्य में आलू का किसान परेशान था, हमारा लक्ष्य किसान को उचित दाम दिलाना है। अगर कहीं से भी किसानों से जुड़ी शिकायत आएगी, तो उसपर कड़ी कार्रवाई होगी। योगी ने कहा कि हमने एंटी रोमियो दल का गठन किया, अगर कोई भी व्यक्ति बेटियों के साथ छेड़छाड़ करेगा तो प्रशासन एक्शन लेगा।