शिवपाल की बगावत के बाद अखिलेश ने इंदौर का दौरा किया रद्द
समाजवादी पार्टी से वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के अलग होकर नयी पार्टी बनाने के बाद दल में जारी उथल-पुथल के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रस्तावित अपना इंदौर दौरा निरस्त कर दिया है। जन्माष्टमी के अवसर पर अखिलेश यादव इंदौर में यादव समाज की पारंपरिक शोभायात्रा में शामिल होने वाले थे।
सूबे में पैर जमाने की कोशिश में समाजवादी पार्टी
बता दें कि मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधासनसभा चुनावों के मद्देनजर उनका यह दौरा सियासी तौर पर महत्वपूर्ण आंका जा रहा था, क्योंकि समाजवादी पार्टी सूबे में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है।
Also Read : अखिलेश के बांटे गए लैपटॉप में लगेगी योगी, मोदी और अटल की फोटो
समाजवादी पार्टी की मध्य प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष मूलचंद यादव बंते ने बताया कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अपनी कुछ व्यस्तताओं के चलते यादव समाज की शोभायात्रा में शामिल होने इंदौर नहीं आ सके। उनका यह दौरा निरस्त हो गया. यादव ने बताया कि अखिलेश ने सपा की युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव के जरिये स्थानीय लोगों के लिए जन्माष्टमी पर अपनी शुभकामनाएं भिजवायीं।
शिवपाल यादव ने बनाया समाजवादी सेक्युलर मोर्चा
बता दें कि अखिलेश के चाचा और वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने अपनी कथित उपेक्षा के बाद सपा से हाल ही में अलग होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाया है। इसके साथ ही, ऐलान किया है कि उनकी नयी पार्टी उत्तरप्रदेश की सभी 80 सीटों पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
Also Read : जन्माष्टमी: अखिलेश ने डिंपल सह इस्कॉन मंदिर में की पूजा-अर्चना
शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के सहयोग के बिना देश में अगली सरकार बनाना संभव नहीं होगा। यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि सपा में उपेक्षित और अपमानित होकर उन्होंने मोर्चा बनाया है। उनका प्रयास होगा कि ऐसे लोगों को जोड़ें, जिनका समाजवादी पार्टी में सम्मान नहीं हो रहा है। इसीलिए सेक्युलर मोर्चा बनाकर अपने लोगों को काम दिया है।
(साभार- INDIA.COM)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)