सदन में विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी

0

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सदन में अनुपूरक बजट पेश किया। इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि मुझे कांग्रेस पर तरस आता है। जनता को अंधेरे में रखने वालों ने सदन से वॉकआउट करके भाग गए। इस दौरान सीएम योगी ने कराए गए कामों का ब्यौरा दिया।

हमने सफलतापूर्वक किसानों के कर्जों को माफ किए

सदन में सीएम ने कहा कि ये अब तक का सबसे बड़ा अनुपूरक बजट है। देश का अन्नदाता है किसान। हमारी सरकार ने किसानों की सभी मांगों को पूरा किया। ये बजट किसानों को समर्पित किया है। हमने फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया है। हमारी सरकार किसानों को ध्यान में रखकर योजना बना रही है। हमने सफलतापूर्वक किसानों के कर्जों को माफ किए।

Also Read :  चाहे लोग कितना ही रोकने की कोशिश करे सपा और साइकिल नहीं रुकेगी

पहले सत्ता और चीनी मिल मालिक मिलकर गन्ना किसानों का पहले शोषण करते थे। गन्ना किसानों का सबसे ज्यादा भुगतान किया।गन्ना उत्पादन में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही। गन्ना किसानों का सरकार पर भरोसा बढ़ा है। गन्ना किसानों का यथा संभव भुगतान कराया।

रवि और खरीफ की फसलों की खरीददारी की

अब तक 35000 करोड़ का गन्ना भुगतान किया।इस सीजन में सबसे ज्यादा पेराई सीजन रहा।120 लाख मीट्रिक टन चीनी का उत्पादन हुआ। चीनी मिलों को 4000 करोड़ ऋण देने की व्यवस्था।गन्ना किसानों के खातों में सीधे भुगतान जाएगा। रवि और खरीफ की फसलों की खरीददारी की।

आलू किसानों को भी हमने राहत दी।33 लाख मीट्रिक टन धान का क्रय किया।रिकॉर्ड गेंहू और आलू की खरीद की। लंबित सिंचाई की योजना को शुरू किया। बाणसागर परियोजना का उद्घाटन किया । बाणसागर परियोजना पहले कछुए चाल से चल रही थी। 15 वर्षों तक किसानों से धोखा हुआ। पिछली सरकारों ने किसानों से धोखा किया ।

‘सपा ने आतंकियों से केस हटाने की चेष्टा की थी

पिछली सरकारों में ठेकेदार आगे आते थे ।‘बाणसागर परियोजना से लाखों किसानों को फायदा। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिला। पिछड़ी जाति के बच्चों के लिए विशेष योजना। पिछड़ी जाति के बच्चों को छात्रवृत्ति दे रहे। NRC का मुद्दा असम ने उठाया। ‘सपा ने आतंकियों से केस हटाने की कोशिश की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More