चूल्हे पर पक रही मिड डे मील की दाल में गिरी छात्रा, मौत
शहडोल में मिड डे मील मौत (death) की वजह बन गया। यहां चूल्हे पर पकाए जा रहे मिड-डे मील ने साढ़े चार साल की छात्रा की जान ले ली। घटना जोधपुर के भर्राटोला स्कूल की है। सुहासिनी बैगा नाम की बच्ची पास की आंगनबाड़ी में गयी थी।
बच्ची 50 फीसदी से ज्यादा झुलस गई
आंगनबाड़ी से महज 100 मीटर दूर स्थित प्राथमिक पाठशाला भर्राटोला में चूल्हे पर मिड-डे मील पकाया जा रहा था और मौके से खाना बनाने वाली सहायिका गायब थी। उसी दौरान सुहासिनी चूल्हे पर पक रही खौलती दाल में गिर गई। बच्ची 50 फीसदी से ज्यादा झुलस गई।
Also Read : कुबेर से कम नहीं है ये इंस्पेक्टर, हुआ खुलासा
घटना की सूचना पाकर पहुंचे शिक्षक आनन-फानन में सुहासिनी को लेकर जिला अस्पताल गए। सुहासिनी को भर्ती कराने के बाद उसके परिजनों को 250 रुपए देकर चलते बने। बच्ची की हालत देखते हुए उसे जबलपुर के निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन यहां किया इलाज नाकाफी रहा।
अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा
पांच दिन तक ज़िंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद मंगलवार 28 अगस्त को सुहासिनी की मौत हो गयी। परिवार उसका शव लेकर शहडोल लौट आया है। उसका अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)