दुबलेपन से परेशान बदमाश ने की प्रोटीन डाइट की डकैती
न कैश, न जूलरी के लिए…लूट हुई प्रोटीन के लिए। इसे अंजाम दिया दुबले-पतले 20 साल के बदमाश ने, जिसका वजन महज 35 किलो रहा होगा, लेकिन इरादा बदमाशी के लिए बॉडी बनाने का था।
किसी ने आइडिया दिया कि प्रोटीन खरीदकर खाओ तो आरोपी तीन दोस्तों के साथ प्रोटीन बेचने वाली जिम शॉप पहुंचा और दुकानदार की कनपटी पर पिस्टल सटाकर लाखों के प्रोटीन बैग लेकर फरार हो गया।
घटना रोहिणी सेक्टर-8 के प्रोटीन शॉप की है
पकड़ा न जाए, इसके लिए दुकान में लगे CCTV की DVR (रिकॉर्डर) भी साथ ले गया। नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना रोहिणी सेक्टर-8 के प्रोटीन शॉप की है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर अंकुश दुकान में थे।
Also Read : पेन ड्राइव बम से उड़ेंगे ‘नमाजवादी’ पार्टी के चीथड़े !
इसी दौरान दुबला-पतला आरोपी आया और बॉडी बनाने का पाउडर मांगा। अंकुश ने समझाया कि ऐसे प्रोटीन लेना सेहत के लिए नुकसानदायक है और उन्होंने आरोपी से जिम ट्रेनर की सलाह लेने को कहा। आरोपी ने जिद की, लेकिन अंकुश के अड़े रहने पर वह चला गया।
लाखों के प्रोटीन पैकेट और दवाएं लेकर फरार
थोड़ी देर में आरोपी लौटा और अंकुश से प्रोटीन के ब्रैंड लिखकर देने को कहा। जब अंकुश लिखने लगे, तभी उसने अंकुश का हाथ मरोड़ दिया और कनपटी पर पिस्टल लगाकर धमकी दी। इस बीच आरोपी के दो दोस्त दुकान में आए और वे लाखों के प्रोटीन पैकेट और दवाएं लेकर फरार हो गए।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)