बेटियों की सुरक्षा कर पाने में नाकाम हैं योगी : अखिलेश
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेरठ मामले में ट्वीट करके प्रदेश सरकार पर गुस्सा जाहिर किया है।
अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा है ‘मेरठ में छात्रा का छेड़छाड़ का विरोध करने पर जिंदा जलाने की दर्दनाक घटना से आज प्रदेश में बच्चियां और अभिभावक दहशत के महौल में जी रहे हैं। इस घटना ने पूरे देश में सरकार के खिलाफ आक्रोश को और बढ़ा दिया है। मौजूदा प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा के मामले में पूरी तरह से नाकाम और बेकार साबित हो रही है।’
प्रदेश सरकार मूक दर्शक बनी देखती रह जाती है
‘योगी राज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी न तो अपराधों पर लगाम कस पा रहे हैं और न नहीं अपराधियों पर। यही नतीजा है कि अपराधियों के हौसल इतने बुलंद हो गए हैं कि सरेआम मनचले छात्रा के घर में घुस कर न सिर्फ मारपीट करते हैं बल्कि उसको जिंदा जाने देने की हिम्मत भी जुटा लेते हैं। प्रदेश सरकार और प्रशासन की नाक के नीचे इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया जाता है और प्रदेश सरकार मूक दर्शक बनी देखती रह जाती है।
मेरठ में छात्रा से छेड़छाड़ व विरोध करने पर आग से जलाने की दर्दनाक घटना से आज प्रदेश में बच्चियाँ और अभिभावक दहशत के माहौल में जी रहे हैं. इस घटना ने पूरे प्रदेश में सरकार के ख़िलाफ़ आक्रोश को और बढ़ा दिया है. ये सरकार नारी सुरक्षा के मुद्दे पर पूरी तरह निष्क्रिय और नाकाम है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 21, 2018
Also Read : सेल्फी के दीवानों ने तो ‘अस्थि कलश स्थल’ को भी नहीं छोड़ा
यूपी के मेरठ सरधना कस्बे में शुक्रवार सुबह सिरफिरे मनचलों ने घर में घुसकर दसवीं की छात्रा और उसके परिवार के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद छात्रा पर मिट्टी का तेल डाल कर जिंदा जला दिया। छात्रा करीब 70 फीसदी तक जल चुकी है। 70 फीसदी झुलसी छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है।
छात्रा से फोन पर बात करना चाहते थे मनचले
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार रोजाना चार-पांच मनचले कोचिंग जाते समय छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते थे। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो मनचले उसको जान से मारने की धमकी देने लगे। इतना ही नहीं मनचलों ने छात्रा को बात करने के लिए एक फोन भी दिया था। छात्रा ने पिता से इसकी शिकायत की थी। इसके बाद रात में जब मनचलों ने फोन किया तो पिता ने उन्हें डांट दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि मनचलों ने अपने परिवारवालों के साथ छात्रा के घर पर धावा बोल दिया। आरोपी पक्ष के लोग छात्रा के घर पहुंचे और परिजनों के अलावा छात्रा से भी मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद लोगों ने छात्रा पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)