फेल हुआ एंटी रोमियो स्कॉड, छात्रा को जिंदा जलाया, न्याय के लिए लगे पोस्टर
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे की कमान संभालते ही सबसे पहला वादा महिला सुरक्षा का किया था लेकिन इस घटना के बाद सीएम योगी के दावे खोखले साबित हो गये। मेरठ में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ और फिर उसे जिंदा जलाने का शर्मनाक मामला सामने आया है।
इस घटना के बाद पूरा प्रदेश दहला हुआ है। योगी राज में कुछ सड़क छाप मनचलों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि छात्रा के घर में घुसकर न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसे जिंदा जला दिया। इस घटना के बाद से सीएम योगी के एंटी रोमियो दल की धज्जियां उड़ती दिख रही हैं। महिला सुरक्षा के दावों पर सवालिया निशान लग गया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल यूपी के मेरठ में एक छात्रा को घर में घुसकर जिंदा जलाने का मामला अचानक सुर्खियों में आया। छेड़छाड़ का विरोध करने पर सरधना कस्बे में शुक्रवार सुबह सिरफिरे मनचलों ने घर में घुसकर दसवीं की छात्रा और उसके परिवार के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद छात्रा पर मिट्टी का तेल डाल कर जिंदा जला दिया। छात्रा करीब 70 फीसदी तक जल चुकी है। 70 फीसदी झुलसी छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
न्याय दिलाने के लिए लोगों ने लगाए पोस्टर
छात्रा को न्याय दिलाने के लिए पीड़ित परिवार ने अस्पताल की दीवारों पर पोस्टर चस्पा किया।
छात्रा से फोन पर बात करना चाहते थे मनचले
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार रोजाना चार-पांच मनचले कोचिंग जाते समय छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते थे। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो मनचले उसको जान से मारने की धमकी देने लगे। इतना ही नहीं मनचलों ने छात्रा को बात करने के लिए एक फोन भी दिया था। छात्रा ने पिता से इसकी शिकायत की थी। इसके बाद रात में जब मनचलों ने फोन किया तो पिता ने उन्हें डांट दिया।
Also Read : अमर सिंह की किताब खोलेगी कई हस्तियों के राज!
पीड़ित परिवार का आरोप है कि मनचलों ने अपने परिवारवालों के साथ छात्रा के घर पर धावा बोल दिया। आरोपी पक्ष के लोग छात्रा के घर पहुंचे और परिजनों के साथ छात्रा से भी मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद लोगों ने छात्रा पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।
खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है
छात्रा की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े आये तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने दबिश देकर एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। छात्रा के दादा की तहरीर पर पुलिस ने राजवंश बागड़ी, देवेंद्र बागड़ी, रोहित सैनी, गजराज सैनी, अमन, दीपक के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर सरधना दिलीप सिंह के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, कई लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपी युवकों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)