OMG : जब भौंकने लगा अशरफ का बकरा
वैसे तो आपने तमाम तरह के डकैत और चोरों के बारे में तो सुना ही होगा। इसी बीच कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिनके बारे में सुनकर बड़ा ही अजीब तथा मजाकिया भी लगने लगता है। आज हम आपको कानपुर में हुए किस्से के बारे में बताएंगे जहां कुछ चोरों ने एक शख्स को बकरा बोलकर कुत्ता पकड़ा दिया।
एक काला कुत्ता पकड़ा उसका एक बकरा ले भागें
कानपुर स्थित जाजमऊ चुंगी मंड़ी में बकरा बेचने पहुंचे अशरफ को वहां के टप्पेबाजों ने अपना निशाना बनाया। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर टप्पेबाजों ने अशरफ को एक काला कुत्ता पकड़ा उसका एक बकरा ले भागें।
अशरफ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है
अशरफ धोखे का शिकार हो चुका है इस बात का पता उसे तब चला जब वह कुत्ता भोंकने लगा। जिसके बाद अशरफ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
Also Read : कैबिनेट बैठक में अग्रिम जमानत प्रस्ताव पर लगी मोहर
अशरफ ने पुलिस को बताया की सोमवार को वह मंडी में अपने बकरे को बेचने के लिये पहुंचा था। मंडी में भीड़ तथा अंधेरे का फायदा टप्पेबाज ने उठाया। वह मेरे करीब आया और बोला की आपका बकरा छूटकर भाग निकला है जिसे वो पकड़ लाया है।
शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है
टप्पेबाज द्वारा दिये गए रस्सी को पकड़ते ही टप्पेबाज अशरफ के एक बकरे को लेकर भाग गया। कुत्ते के मुंहपर कपड़ा बंधे होने के कारण कुत्ता उस वक्त भोंक नहीं सका। अशरफ के अनुसार उसके बकरे की किमत छह हजार रूपये है। शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।
आदेश की अनदेखी नहीं होनी चाहिए वर्ना अंजाम बुरा होगा
वहीं बकरीद के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने अपने सूबे में बकराईद को लेकर फरमान जारी कर दिया है। बता दें कि, योगी ने सड़कों पर बलि ना देने और नालियों में खून नहीं दिखने का आदेश दिया है। अधिकारियों के साथ मीटिंग कर योगी आदित्यनाथ ने सुनिश्चित किया है कि, दिए गए आदेश की अनदेखी नहीं होनी चाहिए वर्ना अंजाम बुरा होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)