भावुक डिप्टी सीएम नहीं रोक पाए अपने आंसू

0

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और भाजपा के पितामाह का स्वास्थ्य नाजुक बनी हुई है। अटल बिहारी वाजपेयी का इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा है। लगातार बिगड़ रही तबियत से डिप्टी(Deputy) सीएम दिनेश शर्मा भावुक हो गए और अपने आंसू रोक नही पाए।

लखनऊ के मेयर पद का चुनाव लड़ रहा था

दिनेश शर्मा ने अटलजी से जुड़ी अपनी यादें साझा करते हुए कहा, ‘अटलजी का एक शब्‍द पूरी चर्चा का विषय बन जाता था। मुझे याद है जब मैं लखनऊ के मेयर पद का चुनाव लड़ रहा था तब बड़ी संख्‍या में विरोधी धनबल और बाहुबल का इस्‍तेमाल कर रहे थे।

अगर मैं कुर्ता पहना हूं और पायजामा न पहनूं तो ?

उस समय अटल जी लखनऊ के सांसद थे। वह मेरे प्रचार के लिए निकल पड़े। उन्‍होंने कहा, ‘अटलजी ने जनता से कहा कि अगर मैं कुर्ता पहना हूं और पायजामा न पहनूं तो ? इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि अच्‍छा नहीं लगेगा।

अटलजी ने कहा कि दिनेश शर्मा मेरे पायजामा हैं और नगर निगम के मेयर के रूप में चाहिए। अटलजी के बयान के बाद मैं बिना पैसा खर्च किए चुनाव जीत गया। जीत के बाद जब मैं दिल्‍ली पहुंचा तो उन्‍होंने मुझे गले से लगाया और मथुरा का पेड़ा अपने हाथ से खिलाया।’

Also Read :  मौत से ठन गई! जूझने का मेरा इरादा न था

शर्मा ने कहा, ‘अटलजी हृदय को स्‍पर्श करने वाले स्‍वामी हैं। मैं कुछ दिन पहले अटलजी को देखने दिल्‍ली गया था। अटलजी से मैंने जब कहा कि आपका मेयर आया हूं तो उनकी आंखें चमक उठी।’ उन्‍होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री छोटे से छोटे कार्यकर्ता का नाम याद रखते थे। इससे हर कार्यकर्ता को लगता था कि वह अटल जी का सबसे करीबी है। इतना कहते ही दिनेश शर्मा रो पड़े।

हालत पिछले 24 घंटों में ज्यादा बिगड़ी है

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक है। उन्हें फुल लाइफ सपॉर्ट पर रखा गया है। AIIMS आज कुछ ही देर में मेडिकल बुलेटिन जारी कर सकता है। इससे पहले बुधवार देर रात आए मेडिकिल बुलेटिन में बताया गया था कि उनकी हालत पिछले 24 घंटों में ज्यादा बिगड़ी है।

अटलजी के गिरते स्वास्थ्य को लेकर हर कोई बेचैन है। पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री एम्स जा चुके हैं। गुरुवार सुबह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अटल का हाल जानने पहुंचे।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More