अखिलेश की कामधेनु योजना पर सीएम योगी ने लगाया ब्रेक
अखिलेश सरकार में चलाई गई कामधेनु योजना पर उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने ब्रेक लगा दिया है। साथ ही इस योजना पर आवेदन पर भी रोक लगा दी गई है।
योजना के बंद होते ही बकाएदारों की बढ़ेगी मुश्किलें
योगी सरकार के कामधेनु योजना बंद कराए जाने के फैसले के साथ ही अब बकाएदारों की मुश्किलें बढ़ गई है। योगी सरकार बकाएदारों पर शिंकजा कसने की तैयारी में है।
कामधेनु योजना में तीन योजनाएं चलाई थीं
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी। अखिलेश सरकार का मानना था कि इस योजना से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और दुग्ध उत्पादन में भी बढ़ोत्तरी होगी। इसके लिए अखिलेश यादव ने कामधेनु योजना में तीन योजनाएं चलाई थीं।
Also Read : त्यौहार पर घर जाने की सोच रहे हैं, तो ये खबर जरुर पढ़े
कामधेनु की पहली योजना में सौ दूध देने वाले पशु खरीदे जाने वाले थे। यह योजना एक करोड़ बीस लाख की थी। इसके अलावा दूसरी योजना में मिनी कामधेनु योजना थी जो 52 लाख रुपए की थी। इस योजना में पचास दूध देने वाले पशु खरीदे जाने थे। तीसरी वाली योजना माइक्रो योजना थी इसमें 25 दूध देने वाले पशु खरीदे जाने थे यह योजना 27 लाख रुपए की थी।
दूसरी योजना शुरु करने का फैसला लिया है
पूरे पांच साल में जिले में इस योजना में सौ पशुओं वाली 5 डेयरी लगाई गई थी। योगी सरकार ने गाज गिराते हुए इस योजना पर ब्रेक लगा दी है। साथ ही इसकी जगह दूसरी योजना शुरु करने का फैसला लिया है। साथ ही नए आवेदन पर भी रोक लगा दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)