कासगंज में नहीं निकलेगी तिरंगा यात्रा

0

26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा को ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त को कासगंज जिले में तिरंगा यात्रा निकालने की अनुमति(permission) नहीं दी गई है।

चंदन गुप्ता नामक युवक की हत्या हो गई थी

जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और धारा 144 को सख्ती से लागू किया गया है। बता दें कि इसी साल 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता नामक युवक की हत्या हो गई थी, जिसके बाद शहर का माहौल बिगड़ गया था।

नए कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है

अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर अजयदीप सिंह ने बताया कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तिरंगा यात्रा समेत किसी भी नए कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है। जिले में धारा 144 लागू है। उन्होंने जनपदवासियों से सौहार्दपूर्ण माहौल में स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील की।

Also Read :  त्यौहार पर घर जाने की सोच रहे हैं, तो ये खबर जरुर पढ़े

अजयदीप सिंह ने कहा कि किसी को भी शांति और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। जनपद में अमन-चैन बना रहे इसके लिए सभी लोग सहयोग करें। इस बीच कासगंज में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। कासगंज में पीएसी की तीन कम्पनियां और आरएएफ की एक कंपनी तैनात की गई है।

ट्वीट के माध्यम से प्रशासन के रुख से अवगत

उधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता, तिरंगा यात्रा की अनुमति न दिए जाने और मुचलका भरकर घर में रहने की हिदायत मिलने से आहत हैं। विद्यार्थी परिषद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को ट्वीट के माध्यम से प्रशासन के रुख से अवगत कराया है।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More