उत्तर प्रदेश संभावनाओं का प्रदेश है : राष्ट्रपति कोविंद
आज राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक जिला एक उत्पाद के कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बिना देश की कल्पना अच्छी नहीं है । उत्तर प्रदेश का विकास से ही देश का विकास है। यूपी के उत्पाद की देश और विदेश में मांग है।
कोविंद ने अपने भाषण में कहा कि उत्तर प्रदेश में ताजमहल है , कई नदियां है , सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है ऐसी कई चीजें उत्तर प्रदेश में है जो प्रदेश को सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना सकता है । कोविंद ने कहा कि यह देख मुझे अटल जी की याद आई , जो कहते थे उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश है , जो इसकी खोज कर लेगा उसे पता चलेगा की उत्तर प्रदेश कितना संभावनाओ से भरा है ।
Also Read : ‘टीपू’ को जीत दिलाएंगी डिंपल !
विकास और कल्याण के मानदंडों पर पीछे रह गए देश के 117 आकांक्षी जिलों में उत्तर प्रदेश के 8 जिले शामिल हैं। उन जिलों में ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना ‘चेंज-एजेंट’ का काम कर सकती है। देश के हस्तशिप में उत्तर प्रदेश का 44% हिस्सा है। अपने भाषण में राष्ट्रपति ने सीएम योगी और अफसरों की तारीफ की।
राष्ट्रपति के भाषण की झलक
हमें कुछ विकसित देशों से यह सीखना है कि कैसे, हाथ से बनी हुई चीजों को, आधुनिक ब्रांडिंग और मार्केटिंग के जरिये, विदेशी मुद्रा कमाने, रोजगार बढ़ाने और देश की छवि को निखारने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है
‘ओ.डी.ओ.पी.’ योजना से स्थानीय कौशल और कलाओं का संवर्धन होगा, तथा उत्पादों की पहुँच बढ़ेगी। इससे उत्तर प्रदेश के हर जनपद में शिल्पकारों की आर्थिक प्रगति होगी। मुझे आशा है कि इससे राज्य के समग्र और संतुलित विकास को बल मिलेगा।
मुझे बताया गया है कि ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना द्वारा पाँच वर्षों में 25,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता के जरिए 25 लाख लोगों को रोजगार दिलाने का लक्ष्य है।
कुंभ मेले में भी प्रदेश के हर जिले के उत्पाद की प्रदर्शनी होनी चाहिए ।
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)