ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए भाजपा विधायक, ऐंठे 45 हजार
ऑनलाइन ठगी करने वालों पर तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस शिकंजा कसने में फेल साबित हो रही है। श्रावस्ती से भाजपा विधायक राम फेरन पांडेय से साइबर ठगों ने 45 हजार रुपए उनके खाते (account) से उड़ा दिए। विधायक ने अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड की शिकायत पुलिस में की है जिसके बाद साइबर सेल की टीम जांच में जुट गई है।
ऑनलाइन ठगी करने वालों ने भाजपा विधायक को बनाया शिकार
विधायक राम फेरन पांडेय के मुताबिक, गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब एक कॉल आई जिसमें उसने कुद को एसबीआई का कर्मचारी बताया और कहा कि विधान भवन स्थित एसबीआई के काउंटर नंबर 3 से बोल रहा है। उसने काते को आधार से लिंक न होने की बात कही और उनसे खाते से जुड़ी कुछ गोपनीय जानकारी मांगी।
बातों में उलझाकर हासिल की OTP
विधायक उसकी बातों में आकर खाते से जुड़ी जानकारियां उसको दे दी। थोड़ी देर तक ठग विधायक को अपनी बातों में उलझाए रहा और दो बार फोन पर आई ओटीपी भी ले ली। बीजेपी विधायक की माने तो ठगी करने वाले ने दो बार में 45 हजार रुपए बैंक से निकाले हैं। पहली बार में खाते से 20 हजार औऱ दोबारा 25 हजार रुपए की राशि खाते से निकाली गई।
Also Read : विजय दिवस: जब भारतीय सेना के आगे पाकिस्तान ने टेक दिए थे घुटने
विधायक के खाते से पैसा निकलने का मैसेज जब उनके फोन पर आया तो उन्होंने बैंक में शिकायत की तो पता चला कि उस नाम का युवक वहां पर काम ही नहीं करता है। विधायक ने खाते से पैसे निकालने की सूचना हजरतगंज थाने में दी और एफआईआर दर्ज कराई।
50 से ज्यादा लोगों को बना चुके हैं शिकार
गौरतलब है कि पिछले छह महीने के अंदर ऑनलाइन ठगी करने वालों ने सचिवालय के 3 दर्जन से अधिक कर्मचारियों को अपना शिकार बना चुके हैं। इन 6 महीनों में करीब 50 लोगों ने तहरीर दी कि उनके खाते से 20 हजार से लेकर दो लाख रुपए तक की राशि निकाली जा चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)