…तो मार दो अपनी बीवी को या दे दो तीन तलाक : सपा नेता
तीन तलाक मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता रियाज अहमद ने सोमवार को विवादित बयान (statement) दिया है। उन्होंने कहा है कि शरीयत के अनुसार तलाक को तीन चरणों में दिया जाना चाहिए। जबकि तीन तलाक को एक विकल्प के तौर पर रखा जाता है।
उन्होंने तीन तलाक और अपनी बात का उदाहरण देते हुए कहा ‘मान लीजिए आप अपनी पत्नी को किसी दूसरे मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखते हैं तो आप क्या करेंगे?
तो उसे तीन तलाक देकर उससे पीछा छुड़ा लेंगे
इस पर आप या तो अपनी पत्नी को मार देंगे या तो उसे तीन तलाक देकर उससे पीछा छुड़ा लेंगे’। बता दें कि शरिया अदालतों को लेकर देश में गर्मागरम बहस चल रही है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने देश के सभी जिलों में शरिया अदालतों को खोलने की बात कही थी। इसके बाद इसका विरोध सियासी स्तर पर हो रहा है।
Also Read : …ताकि भगवान राम के पैर पखारे सरयू
इसके अलावा पिछले दिनों ही तीन तलाक जैसे मामलों के खिलाफ आवाज बलंद करने वाली बरेली के आला हजरत खानदान की बहू निदा खान के खिलाफ फतवा जारी किया गया है। इसके तहत निदा खान का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है।
निदा का हुक्का पानी बंद कर दिया गया
उन्हें पूरी तरह से इस्लाम से खारिज कर दिया गया है। यह फतवा दरगाह आला हजरत के दारूल इफ्ता ने जारी किया है। इसमें कहा गया है कि निदा अल्लाह या खुदा के बनाए कानून का विरोध कर रही हैं। इस कारण उनके खिलाफ फतवा जारी किया जा रहा है। बरेली के शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम ने दरगाह आला हजरत पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि निदा का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)