आतंकियों ने अपहरण कर पुलिसकर्मी को उतारा मौत के घाट
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में अपने घर छुट्टी बिताने घर आए एक पुलिसकर्मी की शनिवार को आतंकियों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी। फिलहाल,किसी आतंकी संगठन ने इस वारदात की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन संबधित सुरक्षा एजेंसियों ने इसके लिए हिज्बुल आतंकी जहूर ठोकर को जिम्मेदार ठहराया है। जहूर सेना का एक भगौड़ा है, जो पिछले साल आतंकी बना था।
स्वचालित हथियारों से लैस आए तीन से चार आतंकी
यहां मिली जानकारी के अनुसार, कुलगाम के मुतलहामा गांव में बीती रात स्वचालित हथियारों से लैस तीन से चार आतंकी आए। आतंकियों ने अब्दुल गनी शाह के मकान की निशानदेही की और भीतर दाखिल हो गए। बताया जाता है कि आतंकियों ने अब्दुल गनी व उसके परिवार के सभी सदस्यों को एक जगह जमा किया और फिर उसके पुत्र मोहम्मद सलीम शाह को अपने साथ चलने को कहा। सलीम शाह राज्य पुलिस में कांस्टेबल है। वह कुछ समय पहले ही एसपीओ से बतौर कांस्टेबल नियमित हुआ है।
Also Read : बांसुरी बजाते नजर आएं तेज प्रताप यादव
अब्दुल गनी व परिवार के अन्य सदस्यों ने आतंकियों का प्रतिरोध किया, लेकिन आतंकियों ने सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए चुप रहने को कहा। उन्होंने कहा कि वह मोहम्मद सलीम शाह को पूछताछ के बाद रिहा कर देंगे। इसके बाद आतंकी उसे अपने साथ ले गए। मोहम्मद सलीम चंद दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था।
पुलिस और सीआरपीएफ ने चलाया तलाशी अभियान
पुलिसकर्मी को अगवा किए जाने की खबर मिलते ही सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया। लेकिन मोहम्मद सलीम का कोई सुराग नहीं मिला।अलबत्ता, शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब कोयमू के पास स्थित ओडीपोरा घाट में स्थानीय लोगों ने उसका गोलियों से छलनी शव देखा और पुलिस को सूचित किया।
Also Read : नन के साथ बलात्कार के आरोपी आर्कबिशप का ऑडियो वायरल
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने मोहम्मद सलीम शाह का शव अपने कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के बाद शहीद पुलिसकर्मी का शव उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि गत रोज ही हिजबुल मुजाहिदीन ने त्राल में पोस्टर जारी कर सभी एसपीओ को 15 दिनों में पुलिस की नौकरी छोड़ने का फरमान सुनाया है।
सवा महीने में तीसरी हत्या
देखने में आ रहा है कि अब जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान भी आतंकियों का निशाना बन रहे हैं। पिछले लगभग सवा महीने में जम्मू पुलिस के तीसरे जवान की हत्या है। सबसे पहले ईद की छुट्टियों पर घर जा रहे, पुलिस जवान औरंगजेब की अगवा कर हत्या कर दी गई। इसके बाद 5 जुलाई को अगवा कर जावेद अहमद डार की अगवा कर हत्या कर दी गई और अब मोहम्मद सलीम आतंकियों का शिकार बने हैं।
(साभार- जागरण)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)