सत्ता की घौंस दिखाकर ट्रैफिक अभियान की धज्जियां उड़ा रहे ‘माननीय’

0

जहां एक ओर लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी पूरी मेहनत के साथ लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ा रहे है तो वहीँ दूसरी ओर सत्ताधारी लोग उनकी इस मुहीम पर पलीता लगा रहे हैं।

अब रविवार के मामले को ही देख लीजिये जहां एक व्यक्ति बस इस बात पर भड़क गया क्योंकि पुलिस ने उनकी गाड़ी सीज कर दी थी। गाड़ी के मालिक ने फ़ौरन ही फ़ोन करके भाजपा के नेता को बुला लिया। जिसके बाद तो उसने ने न सिर्फ पुलिस वालों से अभद्रता की बल्कि काफी देर तक हंगामा भी किया।

न तो युवक के पास गाड़ी के कागज थे न ही लाइसेंस

जानकारी के मुताबिक, राजधानी के विकासनगर थानाक्षेत्र के टेढ़ीपुलिया चौराहे पर दो पहिया वाहनों पर हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

इसी बीच एक एक्टिवा स्कूटी चालक आलोक सिंह वर्मा बिना हेलमेट के चौराहे से गुजर रहा था। पुलिस ने चेकिंग के लिए उसे रोका तो न तो उसके पास गाड़ी के कागज़ थे और न ही ड्राइविंग लाइसेंस।

Also Read :  मुन्ना बजरंगी मर्डर केस : मुख्तार को खटक रही थी मुन्ना-बृजेश की दोस्ती!

कागज न होने के बाद भी व्यक्ति ने TSI के साथ फ़ोन पर बात करने को लेकर अभद्रता करने लगा, जिसके बाद TSI ने उसकी स्कूटी सीज कर दी। इसके कुछ देर ही बाद व्यक्ति के बुलावे पर भाजपा के अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री त्रयम्बक तिवारी दल-बल के साथ पहुँचकर चौराहे पसर मौजूद TSI अभिषेक सिंह, सिपाही- दिलीप कुमार, दिलीप पटेल के साथ अपने पद का हवाला देते हुए सीज हुई गाड़ी को छोड़ने को कहा।

दिखी नेता की दबंगई

इतने पर TSI ने ट्रैफिक नियमों के विरुद्ध नहीं जाने की बात कही। TSI के इतना कहते ही त्रयम्बक तिवारी ने आग बबूला होकर उनके साथ अभद्रता करनी चालू कर दी। हंगामे की सूचना पाकर इंस्पेक्टर विकास नगर वीरेंद्र सोनकर मौके पर पहुंचे और त्रयम्बक से पुलिसकर्मियों की तरफ से माफी मांगते हुए मामला शांत करने की बात कही।

भाजपा नेता त्रयम्बक पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की मांग करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग पर अड़े रहे। खबर लिखे जाने तक मामला बढ़ता देख सी ओ महानगर संतोष कुमार सिंह थाने पर पहुंचकर समझाने का प्रयास कर रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More