माया : एक्सप्रेस वे का शिलान्यास जनता के साथ छलावा
एक्सप्रेस वे पर घमासान मच गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी एक्सप्रेस वे पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
मायावती ने प्रेस रिलीज जारी करके कहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, जेवर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और ग्रेटर नोएडा से बलिया तक आठ लेन वाली गंगा एक्सप्रेस वे की योजना बसपा सरकार में पहले ही तैयार कर ली गई थी। साथ ही काम भी शुरू करा दिया गया था।
आधारशिला रखना जनता के साथ छलावा है
मायावती ने कहा कि ताज एक्सप्रेस वे को भी बसपा सरकार ने पूरा कराया था। मायावती ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखना जनता के साथ छलावा है।
Also Read : एक ही परिवार के छह लोगों ने मौत को लगाया गले…
मायावती ने कहा कि पीएम मोदी अगर 2014 में सरकार बनने के कुछ समय बाद ही इसको लागू कर दिया गया होता तो आज इसका उद्घाटन किया जा रहा होता। लोग इसका लाभ उठा रहे होते, लेकिन पीएम मोदी ने ऐसा नहीं किया।
विकास के लिए तत्काल विशेष सहायता की मांग की
मायावती ने कहा कि पूर्वांचल के विकास के लिए आधारभूत फैसले लेकर मिर्जापुर और बस्ती को अलग मंडल और चंदौली को अलग जिला बनाया गया। साथ ही बसपा सरकार में ही कई तहसीलें बनाई गई थी। इस दौरान बसपा सुप्रीमों ने केंद्र सरकार से यूपी के पूर्वांचल और बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए तत्काल विशेष सहायता की मांग की।
दरअसल, कल पीएम मोदी आजमगढ़ दौरे पर थे। इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था। इसी पर बौखलाए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को जमकर कोसा था। उन्होंने कहा था कि एक्सप्रेस वे हमारी सरकार में शुरू किया गया था, लेकिन हमेशा की तरह भाजपा हमारे कामों का फीता काट कर खुश हो रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)