…तो नही मिलेगा पेट्रोल
अब राजधानी लखनऊ में बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं मिलेगा। जी हां, ये सच है… ‘NO HELMET-NO PETROL’ अभियान के तहत लखनऊ जिला पुलिस कप्तान ने आदेश पर जनपद के सभी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं, बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।
‘NO HELMET-NO PETROL’ के तहत अभियान…
दरअसल, राजधानी लखनऊ के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जनपद में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसपी के निर्देश पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ ‘NO HELMET-NO PETROL’ के तहत अभियान चलाया जाएगा।
Also Read : आजमगढ़ दौरे पर पीएम, देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस का करेंगे शिलान्यास
बता दें कि यह अभियान 15 जुलाई 2018 से प्रतिदिन समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक जनपद के चिन्हित किए गए कुल 67 पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत पेट्रोल पम्पों पर बिना हेलमेट वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जायेगा।
बिना हेलमेट के अब नहीं मिलेगा पेट्रोल…
इस अभियान के लिए एसएसपी ने समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है, जो इस अभियान का सख्ती से अनुपालन कराएंगे। साथ ही अभियान के तहत यह भी जांचेंगे कि किसी व्यक्ति को बिना हेलमेट के पेट्रोल न दिया जाए।
एसएसपी ने इस अभियान के तहत सभी अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए हैं कि बिना हेलमेट के वाहन चालकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें। इस अभियान के लिए जनपद के अलग-अगल इलाकों में बने हुए पेट्रोल पंपों को चिन्हित किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)