PM मोदी को घेरने की कोशिश नाकाम, कांग्रेस को मांगनी पड़ी माफी

0

कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की एक कोशिश नाकाम हो गई। इसके कारण उसे माफी तक मांगनी पड़ी। दरअसल हुआ यूं कि कांग्रेस के आईटी सेल की प्रमुख दिव्या स्पंदना ने शनिवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को लेकर उन्होंने दावा किया कि यह पीएम मोदी की शनिवार को जयपुर में हुई रैली का है। इस वीडियो में लोग राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

‘मोदी तुझसे बैर नहीं, वसुंधरा तेरी खैर नहीं। वसुंधरा गो बैक’

वीडियो में लोग कह रहे हैं, ‘मोदी तुझसे बैर नहीं, वसुंधरा तेरी खैर नहीं। वसुंधरा गो बैक’ यह वीडियो पोस्ट करने के कुछ ही देर बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसी वीडियो को लेकर स्पंदना ने माफी मांगी है क्योंकि यह वीडियो पांच महीने पुराना है। उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया है लेकिन उनका कहना है कि इसमें नजर आ रहा कंटेट असली है।

Also Read :  उन्नाव गैंगरेप मामले में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार

वीडियो शेयर करने से पहले दिव्या ने फेसबुक पर अपरोक्ष तौर पर राजनीतिक पक्षपाती होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वीडियो कुछ अजीब कारणों की वजह से फेसबुक पर अपलोड नहीं हो पा रहा है। जो वीडियो कांग्रेस ने शेयर किया है वह राजस्थान के झुंझनू में मुख्यमंत्री राजे के कार्यक्रम का है। जिस समय यह नारे लगाए जा रहे थे उस समय राजे धन्यवाद ज्ञापन दे रही थीं।

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने साधा निशाना 

दिव्या द्वारा माफी मांगने के बाद भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने उन्हें आड़े हाथ लेते हुए निशाना साधा। मालवीय ने ट्वीट कर कहा, ‘कांग्रेस ने हमेशा की तरह ट्विटर पर सेल्फ गोल किया है। पांच महीने पुराने वीडियो को शनिवार को हुई प्रधानमंत्री मोदी की जयपुर रैली के होने का दावा किया गया है।’

Also Read : इस माह होगा सबसे लंबा चंद्रग्रहण, इन राशियों के लिए अशुभ

मालवीय के ट्वीट पर पलटवार करते हुए दिव्या ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘हां हमसे वह गलती हुई है लेकिन वह कंटेट असली है। क्या आप इस पर संज्ञान लेंगे अमित? एक मजबूत नेता होकर इसे स्वीकर करें।’ कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसते हुए ट्विट किया, ‘उप्स.. यह वीडियो जयपुर का नहीं बल्कि झुंझनू का है। जहां पीएम मोदी और सीएम वसुंधरा राजे मौजूद थीं। तभी इसी बीच भाजपा के कार्यकर्ता आपस में लड़ने लगे।’

(साभार- अमर उजाला)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More