MLA के बगावती सुर, बोले जो मां की नहीं हुई वो…
यूपी के एक एमएलए ने अपनी ही पार्टी प्रमुख के खिलाफ बागवती सुर छेड़ दिया है। दरअसल प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज विधानसभा से एमएलए डॉ. आरके वर्मा ने पार्टी प्रमुख अनुप्रिया पटेल के खिलाफ बगावती सुर छेड़ते हुए कहा है कि जो अपनी मां की नहीं हुई वो किसी और की क्या होगी।
वो भाजपा और कुर्मी समाज की क्या होगी…
एमएलए ने सोशल मीडिया पर अनुप्रिया पटेल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर भड़ास निकाली। सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए विधायक आरके वर्मा ने लिखा है कि जो मां की नहीं हो सकती वो भाजपा और कुर्मी समाज की क्या होगी।
केवल कुछ होगा तो कुर्मी समाज का सौदा और कुछ भी नहीं होगा।कई दिनों से अनुप्रिया पटेल से नाराज चल रहे विधायक ने पार्टी के खिलाफ बागी तेवर अपना लिया है।
Also Read : उन्नाव गैंगरेप मामले में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार
दरअसल, सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल में से बेहतर विकल्प चुनने की बात चल रही थी, जिसपर विधायक ने कमेंट किया था। बता दें कि पार्टी में चल रहे अंदरूनी कलह के चलते लखनऊ में आयोजित डॉ. सोने लाल जयंती के कार्यक्रम में भी विधायक डॉ. आरके वर्मा शामिल नहीं हुए थे।
अंदर से बगावती सुर सड़क तक आ पहुंचा है…
विधायक आरके वर्मा ने केशव प्रसाद मौर्या की जगह अनुप्रिया पटेल को प्रमोट करने वाली पोस्ट पर कमेंट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी खूब भड़ास निकाली, विधायक के बागी होने से सियासत गर्म हो गई है। अब अपना दल पार्टी के अंदर से बगावती सुर सड़क तक आ पहुंचा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)