अमित शाह का बनारस दौरा आज, तैयार करेंगे रोडमैप

0

सपा और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के संभावित गठबंधन की उभरती चुनौतियों से पार पाने के मिशन पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार से यूपी के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। शाह बुधवार को मीरजापुर में संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे, वहीं, गुरुवार को आगरा में बचे क्षेत्रों के साथ मंथन का दौरा चलेगा।

यहां अमित शाह मां  विध्वासिनी की पूजा करेंगे

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे। अमित शाह बुधवार की सुबह वाराणसी पहुंचकर वहां से मीरजापुर के लिए निकल जाएंगे। यहां मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के बाद शाह की बैठकों का दौर शुरू होगा। सबसे पहले गोरक्ष, काशी और अवध प्रांत की करीब 31 लोकसभा सीटों और 100 विधानसभा क्षेत्रों में काम कर रहे विस्तारकों के साथ शाह बैठक करेंगे।

ये विस्तारक एक साल से भी अधिक समय से अपने लिए आवंटित क्षेत्रों में निवास कर वहां की जमीन परख रहे हैं। इनके जरिए शाह का जोर बूथ तक की नब्ज समझने पर होगा, जिसके आधार पर आगे की रणनीति तय होगी।

Also Read :  अखिलेश ‘होटल’ तो मुलायम सिंह चलाएंगे लाइब्रेरी

दूसरी बैठक तीनों ही क्षेत्रों के अध्यक्षों, संगठन मंत्रियों और प्रभारियों के साथ होगी। क्षेत्रों के चुनिंदा अनुभवी नेता व कार्यकर्ता भी बैठक का हिस्सा होंगे। बैठक में ग्राम स्वराज, ग्राम चौपाल सहित प्रदेश में चले दूसरे अभियानों की शाह रिपोर्ट लेंगे। कौन मंत्री, विधायक या सांसद इसमें गायब रहा इसका भी हिसाब-किताब शाह के समक्ष रखा जाएगा।

वरिष्ठ नेताओं को भी बैठक में बुलाया गया है

शाम को शाह वाराणसी में सोशल मीडिया के वॉलंटियर्स के संग बैठक करेंगे। इसके लिए आईटी सेल ने पंजीकरण के जरिए भी युवाओं को आमंत्रित किया था। पार्टी अब चुनावी मोड में आ चुकी है, लिहाजा ‘सबका साथ’ के फॉर्म्युले पर अमल शुरू हो गया है। विपक्ष के बढ़ते मनोबल की काट के लिए पुराने धुरंधरों के अनुभवों की भी याद आई है। इसलिए बैठकों में उस क्षेत्र में रहने वाले पूर्व अध्यक्षों के साथ ही पार्टी के कुछ और वरिष्ठ नेताओं को भी बैठक में बुलाया गया है।

अमित शाह अमेठी के सांसद राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस की सत्ता से दूरी बनाए रखने की रणनीति मीरजापुर में बनाने के बाद रात्रि विश्राम वाराणसी के अमेठी हाउस में ही करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बुधवार को वाराणसी में ही रुकेंगे। वहां से शाह और योगी गुरुवार को आगरा जाएंगे, जहां ब्रज, कानपुर और पश्चिम क्षेत्र की बैठक होगी। आगरा में शाह प्रबुद्ध सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More