भड़काऊ वीडियो किया शेयर को खैर नहीं
बिहार की दरभंगा पुलिस (police ) ने व्हाट्सऐप के जरिए आपत्ति जनक वीडियो शेयर करने वाले सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। साथ ही अन्य लोगों पर भी पैनी नजर रख रही है।
जो सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ सकते हैं
दरभंगा पुलिस की मानें तो अब उनकी खैर नहीं होगी जो सोशल मीडिया के जारिए सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। पुलिस टीम लोगों को लगातार ऐसे आपत्ति जनक वीडियो शेयर न करने की अपील कर रही है, जो सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ सकते हैं। इसके अलावा पुलिस ने जिम्मेदारी भी तय कर दी है कि जो व्यक्ति आपत्ति जनक वीडियो शेयर करेगा, वही माहौल बिगड़ने पर जिम्मेदार होगा।
ऐसे दबोचे गये सात आरोपी
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की पुरजोर कोशिश की जा रही थी। जिसको संज्ञान में लेकर करीब एक हजार से अधिक लोगों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाये गये थे।
Also Read : राजनीति के बाद ‘होटल बिजनेस’ में कूदे अखिलेश
जिनमें सात लोग ऐसे पाए गए जो लगातार माहौल खराब करने वाले वीडियो शेयर कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
पुलिस के मुताबिक, जिले में आपत्तिजनक वीडियो या मैसेज शेयर न करने को लेकर दरभंगा पुलिस एक विशेष जन जागरूकता अभियान चला रही है, जिसके तहत सभी लोगों को व्हाट्स ऐप के जरिए अपना संदेश पहुंचा रही है। अब तक दरभंगा में करीब एक लाख से भी ज्यादा लोगों तक पुलिस व्हाट्स ऐप के जरिए संपर्क साध चुकी है। इसमें पुलिस ने लोगों को बताया है कि अगर देश में कहीं भी वीडियो के जरिए माहौल खराब होता है तो इसकी जानकारी वीडियो शेयर करने वाले की ही होगी। लिहाजा, लोगों को आपत्ति जनक वीडियो शेयर करने से बचना चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)