अमित शाह कल से वाराणसी का करेंगे दो दिवसीय दौरा
2019 लोकसभा चुनाव की करीबी ने सियासी सरगर्मियां तेज कर दी है। भाजपा को कसर नही छोड़ना चाहती। इसी के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम के संसदीय क्षेत्र बनारस (Banaras) का दो दिवसीय दौरा करेंगे।उनके दौरे की शुरुआत मिर्जापुर से होगी। यहां पर वह माता विंध्यवासिनी का दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और फिर वाराणसी चले जाएंगे।
पीएम के दौरे की तैयारियों पर भी फोकस होगा
इस दौरान अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के कार्यकर्ताओं को बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि अमित शाह का यह दौरा 15 जुलाई को होने वाले पीएम के दौरे की तैयारियों पर भी फोकस होगा।2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए पूर्वांचल भाजपा के निशाने पर दिख रहा है। पिछले दिनों मगहर में पीएम मोदी ने कबीर के नाम पर रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था।
Also Read : बागी हुए महबूबा के तीन विधायक, पार्टी छोड़ने का किया ऐलान
अमित शाह का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके निशाने पर 30 लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले करीब 100 विधानसभा क्षेत्र हैं। इस दौरान वह इन क्षेत्रों में तैनात किए गए विस्तारकों संग सीधा संवाद करेंगे और लोकसभा चुनाव को देखते हुए घर-घर पहुंचने की प्लानिंग बताएंगे। यह पहला मौका है जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विस्तारकों से सीधा संवाद करेंगे।
विधानसभा क्षेत्र वार बनाए गए विस्तारक आम कार्यकर्ताओं से अलग हैं। इन्हें पूरे विधानसभा क्षेत्र पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में इनके द्वारा दी जाने वाली रिपोर्ट लोकसभा चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी।
अवध प्रांत के विस्तारकों के साथ बैठक करेंगे
अमित शाह के दौरे के बारे में भारतीय जनता पार्टी काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि चार जुलाई की सुबह वह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से सीधे मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन कर काशी, गोरक्ष और अवध प्रांत के विस्तारकों के साथ बैठक करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)