उत्तर प्रदेश में 25 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले
उत्तर प्रदेश में रातों रात करीब 25 आईएएस अधिकारियों के तबादले हो गए है। प्रदेश में अनूप पांडे के चीफ सेक्रेटरी बनने के 30 घंटे के अंदर ही नई टीम तैयार कर दी गई है। रात भर ऑफिस को खुलावाकर करीब तीन घंटे चले इस मंथन के बाद 25 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए।
करीबी अधिकारियों को शामिल किया गया है
ऐसा माना जा रहा है यूपी में पूर्व चीफ सेक्रेटरी के करीबी अधिकारियों को किनारे करते हुए इन आईएएस अधिकारियों फेरबदल किया गया हैं। इन अधिकारियों की सूची में चीफ सेक्रेटरी अनूप पांडे के कई करीबी अधिकारियों को शामिल किया गया है।
Also Read : अनूप चंद्र पांडेय ने संभाला मुख्य सचिव यूपी का कार्यभार
आपको बता दें कि शनिवार(30 जून) को उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव के तौर पर अनूपचंद्र पांडेय ने पदभार संभाल लिया था।अनूप चंद्र पांडेय ने पूर्व मुख्य सचिव राजीव कुमार का स्थान लिया है।
राजीव कुमार आज मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए हैं। पिछले दिनों हुए यूपी इंवेस्टर्स समिट अनूप चंद्र पांडेय के नेतृत्व में हुआ था जिसके बाद उन्हें काफी सराहा गया था।
इसके साथ ही किसानों के कर्जमाफी योजना में भी इन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। अनूपचंद्र पांडेय की साफ सुथरी छवि के अफसर माने जाते हैं यही वजह है कि योगी सरकार ने इनपर भरोसा जताया है और यूपी के मुख्य सचिन की जिम्मेदारी दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)