पुलिस कर्मियों के लिए खुशखबरी, मिलेंगी छुट्टियां
छुट्टी न मिलने से परेशान पुलिसकर्मियों को मुरादाबाद के कप्तान ने एक बड़ी राहत दी है। इस सिलसिले में मुरादाबाद के प्रत्येक पुलिसकर्मी को शादी की सालगिरह और बर्थ-डे पार्टी पर छुट्टी अनिवार्य कर दी गई है। इसके लिए कप्तान साहब ने बाकायदा सभी अधीनस्थों को पत्र जारी कर दिया है। पुलिसकर्मियों को अवकाश लेने से पहले कार्यक्रम का सबूत भी देना होगा। इससे पुलिसकर्मियों के काम की गति बढ़ेगी, जो मन से काम कर सकेंगे।
मिलेगी मानसिक तनाव से मुक्ति
प्रदेश स्तर पर कई बार पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी को लेकर प्लानिंग तैयार की गई, लेकिन वह अभी तक लागू नहीं हो सकी है। जिसकी वजह से ही पुलिसकर्मी आये-दिन आत्महत्या कर रहे हैं, और मानसिक रूप से परेशान रहने लगे हैं। पुलिसकर्मियों में नया जोश भरने के लिए कप्तान जे. रविन्दर गौड ने विभाग में नया बदलाव लाने की कवायद शुरू कर दी हैं।
इन दिनों पर मिलेगा अवकाश
1. बर्थ-डे पार्टी : पुलिसकर्मियों को खुद के जन्मदिन, बच्चों एवं पत्नी, माता-पिता और अविवाहित भाई बहन की बर्थ-डे पार्टी के लिए छुट्टी प्रदान की जाएगी।
Also Read : ये है पुलिसवालों का मॉडल शॉप, खूब छलकते हैं जाम, देंखे वीडियो
2. विवाह की सालगिरह : खुद की शादी की वर्षगांठ तथा बच्चे और माता-पिता की शादी की प्रत्येक सालगिरह पर अवकाश दिया जाएगा।
3. माता-पिता की सेवानिवृत्ति : पुलिसकर्मियों के मम्मी-पापा यदि कोई सरकारी या निजी कंपनी में नौकरी करते हैं, उनका सेवानिवृत होने पर कार्यक्रम हैं तो उन्हें अवकाश अनिवार्य है।
4. परिवार में कोई बड़ा आयोजन : परिवार में ऐसा कोई समारोह जिसमें परिवार के कर्मचारी की उपस्थिति अनिवार्य हो, ऐसे अवसर पर भी छुट्टी अवश्य प्रदान की जाएगी।
नोट :-पुलिसकर्मी को अवकाश लेने के लिए समारोह तिथि का फोटोग्राफ अपने थाना, शाखा प्रभारी के वाट्स एप पर अनिवार्य रूप से देना होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)