धरना खत्म करने को राजी केजरीवाल लेकिन…
दिल्ली में एलजी ऑफिस के अंदर आम आदमी पार्टी का धरना (protest) नाटकीय मोड़ पर जा फंसा है। सीएम केजरीवाल धरना खत्म करने तो आईएएस एसोसिएशन बातचीत को राजी है, लेकिन स्थिति ‘पहले आप, पहले आप’ पर अटकी है। इस बीच धरने पर बैठे डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद काम पर लौटने की तैयारी में हैं।
Also Read : रेप के आरोपी दाती महाराज ने मांगी मोहलत
अब केवल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री गोपाल राय ही धरने पर बचे हैं। बुधवार को दिल्ली की आप सरकार द्वारा दी गई सुरक्षा की गारंटी पर आईएएस अफसरों ने सकारात्मक संकेत दिए और कहा कि वह सीधे सीएम से बातचीत के इच्छुक हैं। उधर, आप ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गेंद को एलजी के पाले में डाल दिया है।
पार्टी ने कहा कि जब सीएम और अधिकारी बात करने को तैयार हैं तो एलजी जल्द ही इस मसले पर बैठक बुलाएं और गतिरोध खत्म करें। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर लिखा कि सभी संबंधित पक्षों की बैठक बुलाने के लिए उन्होंने सोमवार को एलजी को चिट्ठी लिखी थी, लेकिन एलजी जवाब नहीं दे रहे हैं। केजरीवाल ने एलजी पर पीएम के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)