यूपी के इन जिलों में नहीं होगी बिजली कटौती
प्रदेश के 17 नगर निगमों और नोएडा को बिजली कटौती से मुक्त करने के लिए यूपी पॉवर कारपोरेशन ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। 15 जुलाई तक गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा और वाराणसी को कटौती मुक्त घोषित कर दिया जाएगा। बाकी अन्य चयनित शहरों को भी 31 जुलाई और 15 अगस्त तक नो ट्रिपिंग जोन घोषित कर दिया जाएगा।
बिजली चोरी रोकने, फाल्ट को खत्म करने पर जोर दिया गया
इन शहरों को कटौती मुक्त बनाने के लिए जो एक्शन प्लान तय किया गया है उसमें बिजली चोरी रोकने, फाल्ट को खत्म करने पर जोर दिया गया। प्लान में कहा गया है कि इन शहरों के सभी फीडर पर मीटर लगा दिए जाएंगे। इससे रोजाना की खपत पर निगरानी की जाएगी ताकि समस्या वाले क्षेत्रों की पहचान हो सके। यह तय किया गया है कि इन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर नए फीडर-ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।
Also Read : प्राइवेट पार्ट पर किया कमेंट, आखिर सलमान से क्या करवाना चाहती है ये एक्ट्रेस
ट्रांसफार्मरों की खराब देखरेख और मरम्मत न होने के चलते सबसे अधिक फाल्ट होते हैं वहीं तार खराब मौसम या पेड़ों के गिरने से टूटते हैं। इसलिए हर डिवीजन में एक मोबाइल वैन रखी जाएगी जिस पर कर्मचारियों की गैंग तैनात होगी। समस्या होने पर तत्काल मरम्मत करने पहुंचेगी। इन शहरों में ट्रांसमिशन नेटवर्क को और बेहतर बनाया जाएगा।
संविदा पर कर्मचारियों को रखा जाएगा
अंडरग्राउंड केबिलों पर बिना सूचना खुदाई के चलते फाल्ट आने के चलते यूपीपीसीएल ने तय किया है कि अब बिना उसे सूचना दिए किसी भी क्षेत्र में खुदाई की अनुमति नहीं दी जाए। इसके लिए जिला प्रशासन को लिखा जाएगा। कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाने के लिए संविदा पर कर्मचारियों को रखा जाएगा।
यूपीपीसीएल के चेयरमैन आलोक कुमार ने सभी वितरण निगमों के एमडी को इसकी मॉनिटरिंग करने और एक्शन प्लान के अनुसार काम तेजी से कराने के निर्देश दिए हैं।
ऐसे होगा एक्शन प्लान पर अमल
– रोजाना की कटौती, ट्रांसफार्मरों की स्थिति आदि रिपोर्ट का अध्ययन
– अधिक फाल्ट वाले फीडर-ट्रांसफार्मरों में सुधार सहित अन्य सिस्टम अपग्रेड के काम
– ओवरलोड ट्रांसफार्मरों को बदलने, उपभोक्ताओं के लोड बढ़ाने आदि की प्रक्रिया की जाएगी
– हाईटेंशन लाइन-लोटेंशन लाइनों के अपग्रेडेश या बदलने का काम को पूरा किया जाएगा।
लागू होने की तिथि – शहर
15 जुलाई- गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा और वाराणसी
31 जुलाई- लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, मथुरा, अलीगढ़, झांसी, फिरोजाबाद
15 अगस्त – इलाहाबाद, गोरखपुर, शाहजहांपुर, फैजाबाद, सहारनपुर, कानपुर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)