पत्रकार से बदसुलूकी पर डीजीपी ने लिया कड़ा एक्शन
पत्रकार के साथ बदसुलुकी करना एसटीएफ इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया। डीजीपी ने सख्त एक्शन लेते हुए इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। राजधानी में एसटीएफ के इंस्पेक्टर रणजीत राय की इस करतूत ने पूरे पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने भी पहले मामला हल्के में निपटाने की कोशिश की लेकिन बाद में आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद इंस्पेक्टर को निलंबित करना पड़ा।
हिंदी अखबार के संपादक है सुभाष
हुआ यह कि गोमतीनगर में रहने वाले एक हिंदी अखबार के संपादक सुभाष राय के घर के बाहर पड़ोस के ही राकेश तिवारी ने भारी मात्रा में मोरंग गिरवा दिया जिससे राय के घर का रास्ता बंद हो गया। उन्होंने राकेश से मोरंग हटाने के लिए कई बार कहा।
Also Read : बंगले के बवाल में नया मोड़, कहां खर्च हुए 42 करोड़ ?
जब मोरंग नहीं हटी तो सुभाष खुद ही जेसीबी मंगाकर मोरंग को एक साइड कराने लगे ताकि उनके घर का रास्ता साफ हो जाए और गाड़ी निकल सके।यह सब राकेश की सहमति से हो रहा था। तभी एसटीएफ के एक इंस्पेक्टर की शह पर राकेश तिवारी के तेवर बदल गए और वह सुभाष राय को अपशब्द कहने लगे। राकेश ने फोन कर एसटीएफ में तैनात इंस्पेक्टर रणजीत को बुलाया।
देखता हूं तुम्हारी औकात क्या है…
कुछ ही देर में एक गाड़ी में असलहों से लैस इंस्पेक्टर व उसके कुछ साथी आ धमके और सुभाष व उनकी पत्नी को धमकाने लगे।सुभाष राय के मुताबिक जब उन्होंने रणजीत का परिचय पूछा तो उसने कहा- ‘मैं एसटीएफ से रणजीत राय हूं, अब तुम किसी पुलिस वाले को, दारोगा को, एसपी को, जिसको चाहो बुला लो, देखता हूं तुम्हारी औकात क्या है?
रणजीत ने कहा, अब एक इंच मोरंग यहां से नहीं हटेगा। देखता हूं, किसमें हिम्मत है हटाने की। यह सब रविवार को दोपहर बाद 3 से 4 बजे के बीच सुभाष राय के घर में हो रहा था। उन्होंने पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन नहीं हुआ।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)