मजदूर की बेटी को सीएम ने दी मदद, खेलेगी जूनियर वर्ल्ड कप
यूपी के मेरठ जिले की रहने वाली प्रिया सिंह ने अपनी मेहनत और लगन की बदौलत शूटिंग में खास मुकाम हासिल किया है। 19 साल की प्रिया (Priya) को 22 जून से जर्मनी में आयोजित होने वाले आईएसएसए जूनियर वर्ल्ड कप की 50 मीटर राइफल कैटेगरी में चुना गया है, लेकिन प्रिया की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी की वो जर्मनी जा सके।
वह एक मजदूर पिता की बेटी हैं जो महीने के 10 हजार कमाते हैं। लेकिन जैसे ही सीएम योगी आदित्यनाथ को इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत प्रशासन को मदद के लिए कहा।
आने-जाने की व्यवस्था करने को कहा गया है
सीएम ने कहा, ‘जैसे ही मुझे पता चला मैंने तुरंत 4.50 लाख रुपए मंजूर कर दिए। वहीं मेरठ के डीएम से उसके आने-जाने की व्यवस्था करने को कहा गया है। ऐसे में प्रिया और उनके परिवार ने सरकार से मदद मांगी जिसे सीएम योगी ने पूरा किया। दरअसल, 22 जून से जर्मनी में होने वाले जूनियर वर्ल्ड कप में प्रिया सिंह को हिस्सा लेना है।
Also Read : मजदूर की बेटी को सीएम ने दी मदद, खेलेगी जूनियर वर्ल्ड कप
लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उनके पास अपनी राइफल नहीं है। प्रिया जूनियर वर्ल्ड कप की 50 मीटर राइफल कैटेगरी में चुनी गई छह खिलाड़ियों में से एक हैं।वह वर्ल्ड कप तक मांगी हुई राइफल से पहुंची हैं। कहा जा रहा था कि घर की माली हालत ठीक न होने की वजह से मजदूर की बेटी प्रिया को जर्मनी में होने वाली चैंपियनशिप भी छोड़नी पड़ सकती है।
इसके लिए 3-4 लाख रुपए की जरूरत होगी
प्रिया ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक से मदद की गुहार लगाई थी. प्रिया सिंह ने कहा था, ‘मैं ISSF जूनियर विश्व कप में हिस्सा लेना चाहती हूं, लेकिन मुझे बताया गया है कि इसके लिए 3-4 लाख रुपए की जरूरत होगी।
मेरे पिता एक मजदूर हैं। वह अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह पैसों की व्यवस्था करने में सक्षम नहीं है। मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पीएम मोदी को पत्र लिखा था। मैं खेल मंत्री से भी दो बार मिलनी गई थी लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरी मदद की है। मै उनकों दिल से थैक्यू कहना चाहती हूं। जिन्होंने ने मुझे नया जीवन दान दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)