भाजपा की हार के पीछे…योगी का नोएडा दौरा तो नहीं?
यूपी के कैराना और नूरपुर चुनाव में मिली भाजपा की हार के बाद से सीएम योगी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। आखिर ऐसा क्या हुआ कि योगी जी यूपी की सीट नही बचा पाये। कहीं भाजपा की हार के पीछे सीएम योगी का नोएडा दौरा तो नहीं है। ऐसा कहा जाता है कि जो भी नोएडा दौरा करता है वो हार जाता है। कहीं भाजपा की हार के पीछे भी यहीं अंधविश्वास तो नहीं जुड़ गया।
भाजपा की हार के पीछ लगाए जा रहे है ये कयास
आपको बता दें कि पिछले साल सीएम योगी नोएडा का दौरा किया था। योगी आदित्यनाथ ने नोएडा की यात्रा कर इस अंधविश्वास को तोड़ने की बहादुरी दिखाई थी कि जो नोएडा आता है, वह हार जाता है। लेकिन इसके बाद से यूपी में 4 चुनावों में सीएम योगी के नेतृत्व में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है।
Also Read : अच्छा तो…अखिलेश और मायावती के इस दांव ने दी BJP को शिकस्त
दरअसल नोएडा के ‘मनसूह साये’ वाले अंधविश्वास की शुरुआत 1980 के दशक में वीर बहादुर सिंह के कार्यकाल के दौरान हुई थी। तब नोएडा ट्रिप से लौटने के तुरंत बाद उन्हें पार्टी ने हटा दिया था। इसके बाद से यूपी के मुख्यमंत्रियों ने अपने कार्यकाल के दौरान नोएडा जाने से परहेज करने लगे। राजनाथ सिंह जब यूपी के सीएम बने तो अपने कार्यकाल में वह भी नोएडा नहीं गए।
मायावती और अखिलेश ने भी किया था दौरा
2011 में मेट्रो सर्विस के उद्घाटन के लिए मायावती नोएडा आईं थीं और 2012 में उन्हें समाजवादी पार्टी के हाथों सत्ता से बेदखल होना पड़ा। इसके बाद सीएम रहते हुए अखिलेश यादव ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाने का कभी नाम भी नहीं लिया। उन्होंने अपने लखनऊ आवास से एनसीआर के बड़े प्रॉजेक्ट्स का उद्घाटन किया। हालांकि इसके बावजूद बीजेपी ने 2017 के चुनाव में एसपी को हरा अखिलेश को सत्ता से बेदखल कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)