लड़की घुमा रहे कांस्टेबल को पकड़ ले गई पुलिस, फिर जो हुआ…
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को कुछ लोगों ने ताजगंज इलाके में घूम रहे एक जोड़े को घेर लिया। खुद को भीड़ से घिरा देख कपल के होश तब उड़ गए जब लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस मामले में हैरान करने वाली बात ये सामने आई कि लड़की के साथ घूमने वाला युवक यूपी पुलिस का सिपाही निकला जो शहर के एक थाने में तैनात है।
लड़की घुमा रहा था, यूपी पुलिस का सिपाही
भीड़ के हंगामा करने के बीच सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई। इस दौरान पूछताछ करने पर पता चला कि लड़की के साथ घूमने वाला युवक यूपी पुलिस का सिपाही है और आगरा के हरिपर्वत थाने में तैनात है।
लड़की के साथ घूमने के के बारे में पूछने पर सिपाही ने बताया कि वह अपनी महिला दोस्त के साथ सोमवार को ताजगंज स्थित नालंदा टाउन में रह रहे अपने चाचा के घर जा रहा था कि तभी कुछ लोगों ने दोनों का रास्ता रोककर पूछताछ शुरू कर दी। साथ घूमने वाले दोनों अलग-अलग संप्रदायों के हैं। जब इस बात की जानकारी भीड़ को हुई तो लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी।
Also Read : SSP की ‘अग्निपरीक्षा’ पास कर बन गए थानेदार
लड़की बोली बालिग हूं किसी के भी साथ घूमूं…
थाने में पूछताछ के दौरान लड़की का कहना था कि मैं बालिग हूं, किसी के साथ घूमूं, किसी को क्या मतलब है। पुलिस के मुताबिक, थाने में तैनात सिपाही और लड़की दोस्त हैं। दोनों अपनी मर्जी से वहां गए थे।
पुलिस ने बताया कि दोनों बालिग हैं और एक-दूसरे के साथ घूम रहे हैं, इससे पुलिस का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर लड़की ने पुलिस को तहरीर दी होती तो कार्रवाई की जाती। फिलहाल, पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया है।