अगले 24 घंटे में दस्तक देगा मानसून
दक्षिण-पश्चिम मानसून जल्द ही केरल तट पर दस्तक देगा। मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि मानसून के अगले 24 घंटे यानी मंगलवार तक केरल तट से टकराने का अनुमान है। दूसरी ओर, निजी एजेंसी स्काईमेट ने इसके सोमवार को ही केरल पहुंचने का दावा किया। कुछ दिन पहले मौसम वैज्ञानिकों ने कहा था कि देश के उत्तरी इलाकों में आंधी-तूफान के असर से इस बार मानसून 4-5 दिन पहले आ सकता है। बता दें कि केरल में आमतौर पर मानसून आने की तारीख 1 या 2 जून होती है। तभी से देश में बारिश का मौसम शुरू होता है।
अगले 24 घंटे में केरल पहुंचेगा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग (आईएमडी) के एडिशनल डिप्टी डायरेक्टर मत्युंजय महापात्रा ने कहा कि सोमवार सुबह जारी हुए बुलेटिन में बताया गया है कि मानसून अगले 24 घंटे में केरल पहुंचेगा।
Also Read : टेलीकॉम सेक्टर में ‘योग गुरु’ की एंट्री, लांच किया सिम
केरल के ऊपर मानसून की स्थिति बनी: स्काईमेट
मौसम से जुड़ी भविष्यवाणी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के सीईओ जतिन सिंह ने कहा, ”केरल के ऊपर मानसून आने जैसी स्थिति बन चुकी है। इस लिहाज से हम कह सकते हैं कि देश में बारिश के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। मानसून 28 मई को ही केरल पहुंच गया है।”
स्काईमेट के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलवत ने कहा कि केरल के सभी मौसम केंद्रों पर बीते दो दिन से बारिश रिकॉर्ड की गई है। हवा की गति भी मौसम के मुताबिक है, ऐसे में लगता है कि मानसून केरल पहुंच चुका है।