महिला एसआई ने निकाल दी युवक की हेकड़ी, खुद को समझता था…
पुलिसवालों के साथ अक्सर ऐसी घटनाएं घट ही जाती हैं, जब कोई सत्ता के नशे में पुलिस पर रौब झाड़ने की कोशिश करने लगता है। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में दखल देकर उसपर दबाव बनाने के मामले भी सामने आ चुके हैं। लेकिन बाराबंकी जिले में खुद को तुर्रम खां समझने वाले एक शख्स को पुलिस के काम में दखलंदाजी करना बहुत भारी पड़ गया। जिले की लेडी सिघंम के नाम से फेमस यूपी पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर ने उस शख्स की सारी दबंगई कुछ ही समय में फुर्र कर दी।
आरोपी को दिखाई पुलिस की कार्रवाई
दरअसल ये पूरा मामला बाराबंकी जिले की नगर कोतवाली के अंतर्गत रफीनगर मोहल्ले के निवासी एक रियायर्ड दरोगा सैय्यद नईम अहमद कर्रार की बेटी से जुड़ा है। रिटायर्ड दारोगा ने अपनी बेटी की शादी 14 नवंबर, 2016 को फुरकान मकसूद किदवई पुत्र रिजवान महफूज किदवई से की थी। शादी के बाद से ही लड़की के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे।
यहां तक कि ससुराल वालों की जुल्मों के चलते लड़की के पेट में ही उसका तीन महीने का बच्चा मर गया। अपनी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित होता देख पिता ने पुलिस की शरण ली जिसके बाद इन दोनों दहेज़ लोभी भाइयों के खिलाफ सब इंस्पेक्टर अनीता तिवारी ने कड़ी कार्रवाई की। आरोपी फुरकान ने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए बच निकलने की बहुत कोशिश की लेकिन चट्टान जैसी मजबूत पकड रखने वाली सब इंस्पेक्टर ने आख़िरकार उसे दबोच ही लिया।
आरोपी के भाई की निकाल दी अकड़
जानकारी के मुताबिक, लड़के वाले लगातार दबंगों के साथ मिलकर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिसके बाद बाराबंकी पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया था और इसकी विवेचना सब इंस्पेक्टर अनीता तिवारी को सौंपी थी।
Also Read : SSP की ‘अग्निपरीक्षा’ पास कर बन गए थानेदार
इस मामले में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये रही कि गिरफ्तारी के वक्त आरोपी के भाई सफ़ान के चेहरे पर प्रायश्चित के भाव नहीं बल्कि एक बेवजह की अकड़ थी जिसे वहां मौजूद पुलिस बल ने जांच अधिकारी अनीता तिवारी के साथ मिल कर निकाल दी।
पुलिसिया कार्रवाई में बाधा पहुंचाने की कोशिश
इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर अनीता तिवारी ने आरोपी पति फुरकान के भाई सफान को आईपीसी की धारा 313 के तहत गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि पति फुरकान का भाई सफान भी पीड़ित लड़की की तहरीर में आरोपी है।
सटीक सूचना के बाद जब इस मामले की इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर अनीता तिवारी ने अपनी टीम के साथ नगर कोतवाली क्षेत्र में मोर्चरी के सामने सफान को घेरा तो उसने ड्रामा रच कर गिरफ्तारी को टालने की हर कोशिश की। यहां तक कि सफान के साथ गाड़ी में बैठे एक और शख्स ने भी पुलिसिया कार्रवाई में बाधा पहुंचाने की कोशिश की।
लेकिन फिर अनीता तिवारी ने अपनी टीम के साथ सफान को गिरफ्तार किया और उसे थाने लेकर आई। अनीता की दृढ़ता और अटलता समाज में चर्चा का विषय बनी हुई है जिसे हर तरफ हर जगह सराहा जा रहा है। बता दें कि यूपी पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर अनीता तिवारी साहसिक कार्यों की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं।