अभद्र टिप्पणी करके बुरे फंसे AIADMK आईटी सेल हेड, गिरी गाज
पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी करके बुरे फंसे एआईएडीएमके आईटी सेल हेड। आईएडीएमके आईटी विंग के सदस्य और मुख्यमंत्री ई पलनिसामी के असिस्टेंट हरि प्रभाकरन ने ट्वीट करके कई अपमानजनक बाते लिखी थी। इसके बाद उनको पार्टी से निकाल दिया गया।
पत्रकारों पर की थी अभद्र टिप्पणी
उनके ट्वीट पर उनकी न सिर्फ आलोचना हुई बल्कि बवाल बढ़ने पर पार्टी ने उन्हें हर पद से हटा दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने ट्वीट कर माफी भी मांगी। गौरतलब है कि तूतीकोरिन में कॉपर प्लांट के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग किए जाने की घटना के पीड़ितों से मिलने उपमुख्यमंत्री पनीरसेल्वम पहुंचे थे।
Also Read : दलित के घर पानी सप्लाई से किया इंकार, एफआईआर दर्ज
उनके दौरे को लेकर प्रभाकरन ने ट्वीट करते हुए कहा कि डेप्युटी सीएम के अस्पताल दौरे के वक्त पत्रकारों को अंदर जाने नहीं दिया गया। उन्होंने एक जानवर से तुलना करते हुए कहा कि पत्रकारों को दरवाजे से बांधकर रखा जाएगा, न कि अंदर ले जाया जाएगा।
टिप्पणी करने पर गिरी गाज, पार्टी से किया गया निष्कासित
उनके इस ट्वीट के बाद काई बवाल हुआ। उन्होंने बाद में अपना ट्वीट डिलीट भी कर दिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। संवेदनशील स्थिति बनती देख पार्टी ने उन्हें सभी पदों से हटा दिया। उन्होंने बाद में ट्वीट कर माफी भी मांगी और अपने ट्वीट को पार्टी का नहीं, अपना निजी विचार बताया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)