बदहाली के ये चार साल मुबारक : अखिलेश यादव
पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं और जनता परेशान है तो दूसरी तरफ महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है, जनता बेहाल है। बेरोजगार युवाओं, दलितों और फेल हो रहे बैंकिंग सिस्टम को चार साल मुबारक। बेहाली के ये चार साल मुबारक।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कुछ इस अंदाज में तंज कसा
पीएम मोदी के कार्यकाल को आज चार साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर अखिलेश यादव ने पीएम को बधाई दी है। अखिलेश यादव के बधाई देने का अंदाज भी निराला ही है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर आज अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कुछ इस अंदाज में तंज कसा है।
Also Read : एसपीजी कमांडो को चकमा देकर पीएम मोदी के पास पहुंचा फैन
अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को चार साल पूरे होने की मुबारकबाद दी। ट्विटर पर अखिलेश ने लिखा कि, राजनीति में भ्रष्टाचार का खेल, बैंकिंग सिस्टम हुआ फेल। पेट्रोल-डीजल के दाम दिन पर दिन बढ़ रहे है, डॉलर के मुकाबले रुपया न्यूनतम। देश से घोटालेबाज फरार, विदेशों से दिखावे के करार।
अखिलेश ने इस तरह मोदी सरकार पर तंज कसा हो
महंगाई पर जीएसटी की मार। दलित, गरीब, महिला पर वार। किसान, बेरोजगार, कारोबारी बेहाल, मुबारक हों यह चार साल! पहला मौका नहीं है जब अखिलेश ने इस तरह मोदी सरकार पर तंज कसा हो। इससे पहले भी अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए ताजमहल और गंगा नदी को लेकर ट्वीट किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)