भाजपा विधायकों से फिरौती मामले में बोले राजभर…सब नाटक है
आये दिन अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले ओम प्रकाश राजभर फिर चर्चा में आ गए है। राजभर ने भाजपा विधायकों को मिली धमकी को नाटक बताया है। राजभर ने कहा कि टेंडर पास नहीं हो पा रहे होंगे इसलिए इस तरह का पत्र लिखा। आपको बता दे कि भाजपा के करीब 24 विधायकों से फिरौती की मांग की गई थी।
मुख्यमंत्री को भेजी गई चिट्ठी को ड्रामा करार दिया है
ये फिरौती विदेश से किसी ने भेजा था जिसके तार दाउद से भी जुड़े जाते है। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जिले के जन प्रतिनिधियों की ओर से मुख्यमंत्री को भेजी गई चिट्ठी को ड्रामा करार दिया है।
यह कहते हुए कि उन्हें ठेका पट्टा नहीं मिल पा रहा होगा, इसलिए इस तरह का पत्र लिखा। विधायकों से मांगी जा रही रंगदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि विदेशों में बैठे लोग इस तरह की हरकत कर रहे हैं। दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल एवं अन्य सहायक उपकरण वितरण समारोह में शामिल होने बुधवार यहां पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। पिछले दिनों जिले के कुछ विधायकों की ओर से मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र का मामला भी उठा।
Also Read : परेश रावल के ट्वीट से सियासी हड़कंप, कांग्रेस को बताया…
पत्र में कहा गया था कि सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने जिले में कई बड़े काम कराए हैं। अगर हमें आगामी लोक सभा चुनाव में जीतना है तो हमें उनसे बड़े कुछ काम कराने की जरूरत है।मुख्यमंत्री को भेजा गया यह पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने पर हंगामा खड़ा हुआ था।
दिव्यांगों को वहां तक मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी
इससे जुड़े सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विधायकों को ठेका-पट्टा नहीं मिल रहा होगा, इसलिए ऐसे पत्र लिख रहे हैं। विधायकों की धमकी पर बोले, मामला शासन स्तर तक पहुंच चुका है। कठोर कार्रवाई होगी। साथ ही कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जनहित में अच्छे कार्यों को कर रही है।सूबे के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जहां तक यूपी की बस जाएगी, दिव्यांगों को वहां तक मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। जल्द ही सूबे के आठ लाख दिव्यांगों को डिग्गी लगी ई-रिक्शा दी जाएंगी। वह खुद भी गरीबों और पिछड़ों के हक के लिए आवाज उठाते रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे।
बुधवार को इस्लामिया इंटर कॉलेज में दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरण वितरण समारोह में उन्होंने कहा कि योगी और मोदी जी से बहुत प्रभावित हैं। जहां सिस्टम में खामियां दिखती हैं तो उसे सुधारने के लिए अपनी बात जरूर कहते हैं।उन्होंने मंच से पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित वर्ग को पिछड़ा, अति पिछड़ा और महा पिछड़ा वर्ग में विभाजित कर उनका विकास कराने की वकालत की। कहा कि दिव्यांगों के लिए एसी थर्ड में नीचे की बर्थ पर सीट आरक्षित करने के लिए रेल मंत्री से मिलकर आदेश करा दिया है। बताया कि पांच वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों के सुनने एवं बोलने के छह लाख तक के ऑपरेशन निश्शुल्क किए जाएंगे।
सरकार नशा छोडऩे के लिए जागरुक करती है
दिव्यांगों को 500 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि दिव्यांगों के शैल्य चिकित्सा के लिए आठ हजार से बढ़ाकर दस हजार रुपये दिए जाएंगे।प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर सरकार कार्यों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार नशा छोडऩे के लिए जागरुक करती है, वहीं दूसरी ओर आबकारी विभाग शराब बिकवा रहा है।
यह दोहरा मापदंड है। प्रदेश में हर हाल में शराब बंदी लागू होगी। चाहे हमें कुछ भी करना पड़ा। देश के कई प्रदेशों में शराब बंदी हो चुकी है।वे बुधवार को नुमाइश मैदान स्थित कृष्णांजलि में दिव्यांगों को उपकरण वितरित करने आए थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिव्यांगों को सभी सरकारी विभागों में उनका पूरा कोटा मिलेगा। सरकार ने उनसे छह महीने मांगे थे। अब साढ़े तीन महीने का समय बीत चुका है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)