फिर हैक हुई जामिया की वेबसाइट, लिखा सॉरी, आई हैव अ बॉयफ्रेंड- पूजा
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट 24 घंटे के भीतर तीसरी बार हैक कर ली गई। इस बार वेबसाइट हैक करने वाले का नाम भी सामने आया और यह भी पता चल गया कि हैकर किस देश के हैं।पहली बार वेबसाइट सोमवार रात हैक हुई थी।
…’सॉरी आई हैव अ बॉयफ्रेंड- पूजा
वेबसाइट को हैक करने के बाद हैकर्स ने होमपेज को पूरी तरह ब्लैक कर दिया। जिसके बाद वेबसाइट खोलने पर ‘हैप्पी बर्थडे पूजा’ लिखा संदेश दिख रहा था। सोमवार रात वेबसाइट के पेज पर ‘हैपी बर्थडे पूजा’ का मेसेज दिखाई दिया, करीब 10 घंटे के बाद वेबसाइट नॉर्मल हुई और मंगलवार रात 9 बजे साइट फिर हैक कर ली गई। इस बार साइट पर लिखा मिला, ‘सॉरी आई हैव अ बॉयफ्रेंड- पूजा’।
Also Read : रोहिंग्या मुस्लिमों पर छलका प्रियंका चोपड़ा का दर्द
मंगलवार शाम को साइट काफी स्लो रही। साइट मोबाइल पर तो खुल रही थी मगर कंप्यूटर पर वेब अड्रेस सर्च करने पर वाइट पेज नजर आ रहा था। जामिया ने इसे लेकर कहीं कोई शिकायत नहीं दी और मंगलवार रात साइट फिर हैक हो गई।यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने शिकायत की है कि यूनिवर्सिटी का सिस्टम कमजोर है जिसकी वजह से बार-बार हैकिंग हो रही है। वहीं, हैकिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए जामिया के रजिस्ट्रार एपी सिद्दीकी ने कहा, ‘यह एग्जाम का समय है और एंट्रेंस एग्जाम से जुड़े डीटेल जानने के लिए स्टूडेंट्स नियमित तौर पर साइट विजिट करते हैं, हम नहीं चाहते कि कोई भी चीज इसमें अवरोध पैदा करे।
फौरन ऐक्शन लिया और इसे ठीक कर दिया
‘ उन्होंने आगे कहा कि यूनिवर्सिटी ऐसे कदम उठाएगी ताकि आने वाले समय में ऐसी घटनाएं न हों।सिद्धिकी का कहना है कि जामिया की वेबसाइट हमने आउटसोर्स की है और इसका सर्वर भी जामिया से बाहर है। हमें जैसे ही पता चला हमने इसे मैनेज करने वालों से संपर्क किया और उन्होंने फौरन ऐक्शन लिया और इसे ठीक कर दिया।
रजिस्ट्रार ने कहा कि यह एग्जामिनेशन का वक्त है और नए सेशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी चल रहे हैं। हम नहीं चाहते कि इस पीक टाइम पर ऐसी दिक्कतें आएं और हमारे स्टूडेंट्स परेशान हों। बहरहाल साइट रीस्टोर हो गई है लेकिन यूनिवर्सिट की वेबसाइट का बार-बार हैक हना चिंता का विषय है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)