दाऊद के गुर्गे मांग रहे भाजपा विधायकों से फिरौती !

0

उत्तर प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए सूबे की योगी सरकार पुलिस को खुली छूट दे रखी है और कह चुकी है कि अपराध करने वालों को किसी तरह की कोई रियायत नहीं बख्शी जाएगी। योगी सरकार के सख्त रवैये की वजह से सूबे के अपराधी पुलिस के पास जाकर अपराध न करने की कसमें खा रहे हैं और उनकी जान बख्श देने की गुहार लगा रहे हैं। भले ही यूपी के गुंडे-माफिया सरेंडर कर रहे हो लेकिन अब योगी सरकार के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। दरअसल, पिछले कई दिनों से भाजपा के करीब 25 विधायकों(MLAs) के पास व्हाट्सएप पर 10-10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही है। रंगदारी न दिए जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। रंगदारी मांगने वाले ने अपना नाम अली बुदेश भाई लिखा है। जिस नंबर से मैसेज भेजे गए हैं वो नंबर दुबई का बताया जा रहा है। धमकी भरे मैसेज मिलने के बाद पुलिस ने विधायकों की सुरक्षा बढ़ा दी है।

वीडियो : 

डॉ. नीरज बोरा को धमकी

लखनऊ के उत्तरी विधान सभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा के फोन पर मैसेज किया गया जिसमें लिखा गया है कि 3 दिन के अंदर 10 लाख रुपए दे दो नहीं तो जान से मार दिया जाएगा। धमकी भरे मैसेज मिलने के बाद विदायक नीरज बोरा ने इशकी शिकायत लखनऊ एसएसपी से की है। शिकायत मिलने के बाद जांच एजेंसियों को मामले की जांच के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

शाहजहांपुर के विधायक को धमकी

शाहजहांपुर जिले के विधायक वीर विक्रम सिंह को फोन पर मैसेज आया कि अगर उन्होंने 10 लाख रुपए तीन दिन के अंदर नहीं दिया तो उनके परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी जाएगी। मैसेज मिलने के बाद विधायक के निजी सचिव ने इसकी जानकारी शाहजहांपुर एसपी के एशपी को दी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

भाजपा विधायक अनीता लोधी से 10 लाख की मांगी गई रंगदारी

डिबोई से विधायक डॉ. अनीत लोधी राजपूत को दुबई से मैसेज किया गया है और 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। अनीता लोधी के मुताबिक मैसेज भेजने वाले ने कहा है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी जाएगी। धमकी भरे मैसेज मिलने के बाद अनीता लोधी ने बुलंदशहर एसएसपी औऱ गाजियाबाद पुलिस प्रशासन को खत लिखकर कार्रवाई के लिए कहा है।

सीतापुर के विधायक से भी रंगदारी

रगंदारी वाला मैसेज सीतापुर के विधायक शशांक त्रिवेदी को भी भेजा गया है। जिसमें 10 लाख रुपए की मांग की गई है।विधायक ने लखनऊ के महानगर थाने में इसके चलते रिपोर्ट दर्ज कराई है। महोली क्षेत्र के बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी थाना महोली के ग्राम ब्रम्हावली के मूल निवासी है। वे अपने परिवार के साथ लखनऊ के महानगर इलाके में रहते हैं। बीती रात उनसे उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिये 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी और रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। मोबाइल फ़ोन पर यह धमकी मिलने के बाद विधायक ने लखनऊ के महानगर थाने जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी है।

भोगनीपुर विधायक से भी मांगी गई रंगदारी

कानपुर के भोगनीपुर से विधायक विनोद कटियार से भी रंगदारी मांगी गई है। विधायक को रंगदारी देने वाला मैसेज मिलने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है। शिकायत के बाद एसपी ने एसटीएफ औऱ क्राइम ब्रांच को इसकी जांच सौंप दी है। गोण्डा की मेहनौन विधानसभा के भाजपा विधायक विनय दिर्वेदी उर्फ मुन्ना भैया से दस लाख की रंगदारी मांगी गई है।

Also Read : 10 साल बाद भी अमिताभ बच्चन का वादा अधूरा

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

विधायकों को धमकी भरे मैसेज मिलने की जानकारी मिलने पर सीएम योगी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुखिया ओपी सिंह को निर्देश दिया है कि मामले में बिना लापरवाही करते हुए जांच की जाए। सीएम योगी ने उन सभी विधायकों से कहा है कि चिंता न करें मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है औऱ जो भी आरोपी होंगे जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

दाऊद के साथी के नाम की आईडी ट्रेस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईजी रेंज सुजीत कुमार पांडेय ने कहा है कि प्रदेशभर में करीब 25 विधायकों को इंटरनेट के जरिए व्हाट्सएप पर मैसेज किए गए हैं जिसमें कुछ ने इस,की रिपोर्ट पुलिस में लिखाई और कुछ ने नहीं। वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि जिस नाम की आईडी ट्रेस हुई है वो दाऊद के एक साथी के नाम से हुई है, साथ ही जिस नंबर से मैसेज आ रहे हैं वो अमेरिका का है। एडीजी के मुताबिक 3 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है जिसको आईजी एसटीएफ अमिताभ यश लीड करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More