गोली का जवाब गोली से देगी भारतीय सेना : गृह मंत्री
जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से पाकिस्तानी सेना की नापाक फायरिंग पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। गृह मंत्री(Rajnath Singh) ने बीएसएफ जवानों को गोलीबारी का उचित जवाब देने को कहा है। बता दें कि पिछले कुछ दिन से सीमा पर पाकिस्तानी सेना लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रही है। मंगलवार को इस गोलीबारी में एक 8 साल के बच्चे की मौत हो गई थी वहीं, सोमवार को घायल एक महिला ने भी आज दम तोड़ दिया है। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत के बाद भारत ने यह कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
गोली चलने पर मिलेगा करारा जवाब
बीएसएफ के एक कार्यक्रम में राजनाथ ने कहा, हमारा पड़ोसी शांति नहीं चाहता है। हम पहली गोली नहीं चलाएंगे लेकिन, गोली चलने पर उचित जवाब दिया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘गोली चलने पर हमारे जवानों को पता है कि उन्हें क्या करना है। जवाबी कार्रवाई पर जवानों से कोई कुछ नहीं पूछेगा।’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान अपने हथकंडों से बाज नहीं आता है। पहली गोली पड़ोसी पर नहीं चलनी चाहिए, लेकिन अगर उधर से गोली चल जाती है तो क्या करना उसका फैसला आपको (बीएसएफ) को करना है।’
गोली चलने पर जवानों को पता है क्या करना है ?
गृह मंत्री ने कहा कि जो कोई भी भारत की तरफ नापाक निगाह से देखेगा उसे करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘जो भी भारत की तरफ आंख उठाकर देखे उसके खिलाफ उचित कार्रवाई हो। सीमा पर जब गोली चलती है तो जवानों को पता है कि उन्हें क्या करना है।’
Also Read : ‘जुगाड़’ के बाद भी खाली होगा मायावती का बंगला !
बीएसएफ ने जारी किया पाकिस्तानी बंकरों को नष्ट करने का वीडियो
गौरतलब है कि को बीएसएफ ने पाकिस्तानी बंकरों को नष्ट करने का विडियो जारी किया था। बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई से घबराई पाकिस्तानी सेना ने तुरंत गोलीबारी रोकने का आग्रह किया था। पर पिछले कुछ दिनों से सीमा पर पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है।
गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत
सोमवार सुबह पाकिस्तान की ओर से हुई भारी गोलाबारी में एक स्पेशल पुलिस अधिकारी (एसपीओ) व एक महिला सहित पांच नागरिकों के घायल होने की खबर थी। आज घायल महिला ने दम तोड़ दिया है। इस तरह पाकिस्तान की गोलीबारी में मरने वाली संख्या बढ़कर दो हो गई है। पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी में अरनिया के तमाम रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है।