सेना के कहर से बौखलाए आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला
जम्मू-कश्मीर में सेना की कार्रवाई में पांच आतंकवादियों के मारे जाने से बौखलाए दहशतगर्दों ने एक बार फिर घाटी में सुरक्षाबलों(security forces) पर हमला किया है। आतंकियों द्वारा सोमवार शाम कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड हमला किया गया है। इस आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसके बाद इस इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
आतंकियों ने चौकी पर तैनात जवानों पर ग्रेनेड से किया हमला
बताया जा रहा है कि पुलवामा के तहाब चौक के पास कुछ आतंकियों द्वारा सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात जवानों पर ग्रेनेड अटैक किया गया है, जिसके कारण हुए विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है। आतंकी हमले की इस घटना के बाद तहाब चौक इलाके को सील करते हुए यहां सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की टीम ने गहन तलाशी अभियान शुरू किया है।
Also Read : भारत के डिफेंस सिस्टम को रफ्तार देने की कवायद शुरु
शोपियां में मुठभेड़ के बाद से तनाव
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में हुई आतंकी मुठभेड़ के बाद से ही घाटी में तनाव का माहौल बरकरार है। शोपियां जिले के बाडिगाम इलाके में सुरक्षा बलों ने रविवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 5 आतंकियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर सदाम पाडर और उसके दो साथियों बिलाल मौलवी और आदिल समेत 5 आतंकियों को ढेर किया गया था। मुठभेड़ की इस कार्रवाई के दौरान शोपियां में हिंसक प्रदर्शन भी हुए थे, जिनमें 5 लोगों की मौत हो गई थी।