मौसम विभाग की चेतावनी, 13 राज्यों में आ सकता है तूफान
देश के 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में लोगों को सोमवार को मौसम की मार झेलनी पड़ सकती है। मौसम विभाग(Meteorological Department) ने सोमवार को आंधी-तूफान, भारी बारिश और ओलावृष्टि होने संभावना जाहिर की है। गृह मंत्रालय ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर आंधी – तूफान और ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है जबकि उत्तराखंड और पंजाब के कुछ स्थानों पर गरज-बरज के साथ बारिश आ सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं। बता दें कि पिछले सप्ताह भी पांच राज्यों में धूल भरी आंधी और तेज बारिश हुई थी जिसके कारण 124 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
इन राज्यों में आ सकता है तूफान
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने भारतीय मौसम विभाग(Meteorological Department) की अडवायजरी का उल्लेख करते हुए बताया कि असम , मेघालय , नगालैंड , मणिपुर , मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ स्थानों पर सोमवार को भारी बारिश हो सकती है। अधिकारी के मुताबिक , जम्मू-कश्मीर , उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश , पंजाब , हरियाणा , चंडीगढ़ , दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भी गरज-बरज के साथ बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं।
Also Read : भाजपा की उपद्रवी आर्मी के हर जुल्म को देख रही जनता, देगी जवाब
सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश
अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चल सकती है और गरज के साथ बारिश हो सकती है। इधर, 7 और 8 मई को भयंकर तूफान और बारिश की आशंकाओं के बीच हरियाणा सरकार ने इन दोनों दिनों के लिए प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री प्रफेसर रामविलास शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।