पत्थरबाजों पर लगेगी लगाम, पुलिस ने इस नेता को किया गिरफ्तार

0

जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजों को पनाह और भड़काने वाली अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। खबरों की मानें तो ‘दुख्तारन-ए-मिल्लत’ की प्रमुख को बुधवार शाम यहां शौरा आवास से एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया।

प्रशासन ने हालांकि इससे इनकार किया कि अंद्राबी के खिलाफ सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया, “यह पीएसए के तहत गिरफ्तारी नहीं है, बल्कि उन्हें एहतियातन हिरासत में लिया गया है।”

दुख्‍़तरन-ए-मिल्‍लात की संस्‍थापक, अंद्राबी ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्‍फ्रेंस की सदस्‍य भी हैं। उनकी संस्‍था इस्‍लामिक अलगाववादी संगठन है जो घाटी के निवासियों को समय-समय पर गाइडलाइन जारी करता रहता है।

Also read : हार पर ‘मंथन’ के लिए विधायकों की बैठक

इनमें वे बातें शामिल होती हैं जिन्‍हें अंद्राबी और उसका ‘भाई’ जमात-उद-दावा और लश्‍कर-ए-तैयबा का प्रमुख हाफिज सईद गैर-इस्‍लामिक मानता है। अंद्राबी का निकाह आशिक हुसैन फक्‍तू से हुआ है, जो कि हिजबुल मुजाहिदीन का नेता है और फिलहाल जेल में है।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More