‘महेंद्र सिंह धोनी हमेशा मेरा पहला प्यार रहेंगे’ फोटो वायरल

0

चेन्नै सुपर किंग्स भले ही दो साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी कर रही हो लेकिन उसके फैंस के मन में टीम के प्रति अब भी वही जोश और जुनून है। इसका एक नजारा शुक्रवार को देखने को मिला जब टीम अपने नए घरेलू मैदान पुणे में मैच खेलने उतरी। यहां भी टीम को उतना ही समर्थन मिला जितना उसे चेन्नै में मिलता है।

बाकी के मैच पुणे के मैदान पर खेलेगी चेन्नई

चेन्नै सुपर किंग्स को कावेरी विवाद के चलते अपना घरेलू मैदान छोड़कर पुणे शिफ्ट होना पड़ा। आईपीएल 11वें सीजन के अपने बाकी मैच चेन्नै की टीम अब महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन, पुणे के मैदान पर खेलेगी। लेकिन मैदान बदलने से न तो टीम की लोकप्रियता में कोई कमी आई है और न ही उसके कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की दीवानगी में। शुक्रवार को जब टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से था तब स्पेशल ट्रेन के जरिए फैंस चेन्नै से पुणे भी पहुंचे थे।

Also Read : PNB Scam : बैंक ने 150 लोगों के जब्त किए पासपोर्ट

माही मेरा पहला प्यार

इस बीच धोनी के लिए लोगों की दीवानगी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट असोसिएशन ने शुक्रवार को एक फोटो ट्वीट किया। इसमें एक लड़की हाथों में प्लेकार्ड थामे खड़ी है। उस प्लेकार्ड पर मैसेज है- ‘ माफी चाहूंगी भावी साथी, पर महेंद्र सिंह धोनी हमेशा मेरा पहला प्यार रहेंगे।‘ आईसीसी के ट्वीट करने के बाद देखते ही देखते यह तस्वीर वायरल हो गई। लोगों ने इसे खूब रीट्वीट और शेयर किया गया।

राजस्थान रॉयल्स को 64 रनों से हराया

धोनी की टीम ने शुक्रवार को इस सीजन में पुणे में अपना पहला मैच खेला। इस मैच में चेन्नै ने राजस्थान रॉयल्स को 64 रनों के बड़े अंतर से हराया। चेन्नै ने ‘मैन ऑफ द मैच’ वॉटसन (106) की सेंचुरी की बदौलत 5 विकेट पर 204 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत खराब रही और अंत तक वह उबर नहीं सकी और सभी विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More