गोल्ड मेडल जीतने वालीं पूनम यादव के घर बजेगी शहनाई
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारोत्तोलन में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली वाराणसी की पूनम यादव मिर्जापुर की बहू बनेंगी। उनकी शादी जिले के कोन ब्लॉक के मवैया गांव निवासी मिलिट्रीमैन धर्मराज यादव से तय हुई है। ओलंपिक में हिस्सा लेने के बाद दोनों दाम्पत्य सूत्र बंधन में बंधेंगे। पूनम की उपलब्धि पर मवैया गांव में भी दो दिनों से लोग मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार कर रहे हैं।
धर्मराज भी खिलाड़ी हैं
पूनम के पिता कैलाश यादव ने बताया कि उनकी बेटी की शादी मवैया गांव के धर्मराज यादव से तय हुई है। धर्मराज भी खिलाड़ी रहे हैं। शादी का दिन और तारीख अभी तय होना बाकी है। पूनम के ओलंपिक में हिस्सा लेने के बाद शादी होगी। दोनों पक्ष इस पर राजी भी हैं।
Also Read : CWG 2018: हीना सिद्धू ने लगाया गोल्ड पर निशाना, भारत की झोली में 11 स्वर्ण
सक्तेशगढ़ आश्रम से जुड़े हैं वर-वधू पक्ष
वर और वधू दोनों पक्ष सक्तेशगढ़ स्थित स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के आश्रम से जुड़े हैं। दोनों परिवारों के रिश्ते की बात भी महाराज के निर्देश पर ही तय हुई है। पूनम के पिता कैलाश यादव ने बताया कि वह स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के पास गुजरात में ही सेवा भाव में लगे थे। दो दिन पहले ही उन्होंने बारह किलो मिठाई देकर विदा किया था। साथ ही आशीर्वाद दिया था कि जाओ तुम्हारी बिटिया राष्ट्रमंडल खेल में सोना जीतेगी। वह इलाहाबाद पहुंचे थे कि अचानक सूचना मिली कि पूनम ने स्वर्ण पदक जीत लिया है।