प्रभु ने दिये जांच के आदेश, कॉलर पकड़ के प्लेन से उतारा था

0

बेंगलुरु जाने वाले इंडिगो एयरलाइन के विमान में मच्छरों के काटने की शिकायत करने पर यात्री को प्लेन से उतारे जाने के बाद सुरेश प्रभु ने जांच के आदेश दिये है। वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिये है। यात्री सौरभ राय के साथ हुए बुरे बर्ताव पर एयरपोर्ट के खिलाफ जांच के आदेश दिये है।

अच्छा होगा देश छोड़कर चले जाओ

डॉक्टर का आरोप है कि उन्हें इंडिगो एयरलाइंस के ग्राउंड स्टाफ ने कॉलर पकड़कर बाहर निकाल दिया। उनका सामान भी बाहर फेंक दिया। एयरहोस्टेस ने देख लेने की धमकी देते हुए कहा कि मच्छर लखनऊ ही नहीं हिंदुस्तान भर में हैं। अच्छा होगा देश छोड़कर चले जाओ।पीडि़त डॉ. सौरभ राय बेंगलुरु स्थित प्रतिष्ठित नारायन अस्पताल में तैनात हैं और लखनऊ में इंदिरानगर के ए ब्लॉक निवासी हैं डा. राय के अनुसार, सोमवार सुबह 6.05 बजे इंडिगो एयरलाइंस के विमान से उन्हें लखनऊ से बेंगलुरु जाना था।

मच्छरों के काटने से बच्चे बीमार पड़ सकते हैं

इसके लिए वह सुबह 4:35 बजे ही चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंच गए थे। बोर्डिंग के बाद वह विमान में सीट नंबर 22-सी पर बैठे ही थे कि मच्छर मंडराने लगे। मच्छरों के काटने से उनकी पीछे की सीट पर बैठे बच्चे भी रो रहे थे। कई यात्रियों ने क्रू सदस्यों से शिकायत की। डॉक्टर राय ने भी मौजूद एयर होस्टेस सोनाली से कहा कि मच्छरों के काटने से बच्चे बीमार पड़ सकते हैं, इसलिए उन्हें भगाने के लिए कुछ स्प्रे किया जाए।शिकायत पर एयर होस्टेस ने कहा कि एयरलाइन के सीनियर लोग आपसे बात करेंगे लेकिन, कोई नहीं आया और विमान का दरवाजा बंद होने लगा।

also read :  भाजपा विधायक के भाई की हुई गिरफ्तारी, साथियों समेत दर्ज होगी FIR

तब डॉ. राय ने फिर कहा कि दरवाजा बंद होने से पहले मच्छरों को भगा दिया जाए तो अच्छा होगा लेकिन, किसी ने नहीं सुना। इसी बीच एयरलाइंस के सिक्योरिटी स्टाफ के आधा दर्जन कर्मचारी आए और डॉक्टर राय को बाहर निकालने के साथ ही उनका सामान भी बाहर फेंक दिया। डॉ. राय ने मच्छरों के झुंड का वीडियो बनाया तो उनका मोबाइल छीनकर वीडियो को डिलीट कर दिया।गौरतलब है कि इससे पहले भी 15 अक्टूबर, 2017 को दिल्ली एयरपोर्ट के पार्किंग वे में एक यात्री को इंडिगो के कर्मचारियों ने बुरी तरह पीटा था। मामला सोशल मीडिया पर भी आया था।

डॉ. राय को छोड़कर बेंगलुरु के लिए उड़ गया

वहीं पटना एयरपोर्ट पर 30 दिसंबर, 2017 को अचानक निरस्त हुए विमान के यात्रियों को उतारने के लिए सीआइएसएफ बुलाकर घसीटने की चेतावनी देते हुए अभद्रता की गई थी।डॉ. सौरभ के अनुसार, ग्राउंड सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी एक्जक्यूटिव ने उनसे माफीनामा लिखने के लिए दबाव बनाया। डॉ. राय ने कहा कि विमान में मच्छर होने की आवाज उठाना अगर गलती है तो मैं माफी नहीं मांग सकता। तब विमान डॉ. राय को छोड़कर बेंगलुरु के लिए उड़ गया। इसके बाद एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो एयर की कर्मचारी रेनू ने कहा कि वह मामले की रिपोर्ट लिख रही हैं। हालांकि उन्होंने रिपोर्ट की प्रति देने से मना कर दिया। बाद में डॉ. राय ने इंडिगो के ट्विटर अकाउंट पर भी ट्वीट कर शिकायत की।इस पूरे घटनाक्रम के बाद हो रही किरकिरी को देखते हुए देर शाम इंडिगो एयरलाइंस ने अपना पक्ष जारी किया।

बताया गया कि डा. सौरभ राय ने विमान के रवाना होने के समय उसके भीतर मच्छरों के होने की शिकायत की थी लेकिन, इससे पहले कि केबिन क्रू के सदस्य कुछ बता पाते, सौरभ राय अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। विमान का दरवाजा बंद होने के बाद यह मामला तूल पकडऩे लगा, सौरभ राय विमान को नुकसान पहुंचाने लगे। उन्होंने विमान को हाईजैक करने जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।

ऑपरेशन कर पाने की संभावना कम हो गई थी

ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए उनको विमान से उतार दिया गया।डॉ. सौरभ ने बताया कि वह बेंगलुरु स्थित नारायन हृदयालय में सर्जन हैं। उनके तीन ऑपरेशन सुबह लगे थे। विमान से उतारे जाने के बाद ऑपरेशन कर पाने की संभावना कम हो गई थी। बेंगलुरु में मरीजों के परिवारीजन चिंतित थे। हालांकि वह दूसरे विमान से दोपहर 12:30 बजे रवाना हो गए और देर शाम उन्होंने तीनों मरीजों का ऑपरेशन कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More