इस साल दूरदर्शन पर मचेगी IPL 2018 की धूम
इस वर्ष आईपीएल मैचों का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स करेगा लेकिन दूरदर्शन भी इसमें चुनिन्दा मैचों का साझा प्रसारण करेगा। हालांकि मैचों का प्रसारण स्टार पर शुरू होने के एक घंटे बाद दूरदर्शन पर शुरू होगा। आईपीएल के मीडिया राइट्स पिछले वर्ष स्टार इंडिया ने 5 वर्षों तक के लिए खरीदे हुए हैं।
सरकार की तरफ से नहीं मिली अनुमति
खबरों के मुताबिक़ मैच प्रसारण से मिलने वाले रेवन्यू में स्टार और दूरदर्शन का आधा-आधा हिस्सा होगा। हालांकि मैचों का प्रसारण करने के लिए अभी तक सरकार की तरफ से अनुमति नहीं मिल पाई है। बीसीसीआई ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को एल पत्र लिखकर प्रसारण की अनुमति माँगी है।
बोर्ड के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि अभी तक प्रसारण की अनुमति नहीं मिल पाई है। आगे उन्होंने कहा कि हमने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को लिखकर बताया है कि हम इवेंट के बहुत नजदीक हैं और भारतीय दर्शक मैचों का आनंद उठाये इसके अलावा जो पार्टीज इसमें शामिल हैं उन्हें वाणिज्य सम्बन्धी नुकसान से भी न हो। इंडिया टूडे को यह पत्र मिला है जिसमें सभी बातों का जिक्र किया गया है।
Also Read : जेल में करवट बदल कर बीती सलमान की रात, बेल पर सुनवाई आज
पिछले साल हुई नीलामी प्रक्रिया में स्टार इंडिया ने आईपीएल के प्रसारण अधिकार 16,347 करोड़ से भी अधिक की राशि में खरीदे थे। इस दौरान उन्होंने सोनी इंडिया पिक्चर्स नेटवर्क और 13 अन्य कन्टेंडरों को पछाड़ते हुए यह अपना दबदबा कायम किया था। इस दौड़ में फेसबुक और जियो जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि स्टार स्पोर्ट्स ने गुरुवार को घरेलू जमीन पर होने वाले सभी मैचों के प्रसारण अधिकार भी खरीद लिये हैं। भारत में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा न्यूजीलैंड में होने वाले मुकाबले भी स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित होंगे। सोनी के पास इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मैचों के प्रसारण अधिकार ही बचे हैं। यह अधिकार भी अगले 5 सालों के लिए है।
स्पोर्ट्स कीड़ा