मोदी सरकार का प्लान, गायों को भी मिलेगा ‘आधार कार्ड’ !
जब से देश में मोदी सरकार आई है, तमाम हिंदू संगठन गोहत्या, गोवंश को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं। देश में गोवंश की सुरक्षा और तस्करी रोखने के लिए सरकार एक बड़ा फैसला ले सकती है। अब गाय का भी आधार कार्ड बनाया जा सकता है। सरकार से सिफारिश की गई है कि हर गाय को एक UID नंबर दिया जाए जिससे कि उनको ट्रैक किया जा सके।
Also read: नीति आयोग के सपनों का भारत होगा ऐसा, मिलेंगी ये सुविधाएं
दरअसल बांग्लादेश सीमा पर पशुओं की तस्करी रोकने के लिए केंद्र सरकार ने एक रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक तस्करी को रोकने के लिए गृह मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है मुश्किलें झेल रहे किसानों के लिए ऐसी स्कीम लॉन्च की जानी चाहिए ताकि वो दूध ना दे सकने वाले पशुओं को बेचने के लिए मजबूर न हों।