मरीज और डॉक्टरों के बीच मारपीट के बाद, डॉक्टर हड़ताल पर
वाराणसी के सर सुंदर लाल अस्पताल में डॉक्टरों की दबंगई का मामला सामने आया है। दरअसल, इलाज के लिए आए छात्र और उसके साथी के साथ डॉक्टरों की कहासुनी हो गई थी। कहासुनी इतनी बढ़ गई की दोनो छात्रों और डॉक्टरों के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान डॉक्टरों ने दोनो छात्रों को पीट डाला। छात्रों को गंभीर चोटें आई है। डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
जेआर के एक दल ने डायरेक्टर से मुलाकात की
मामला इतना बढ गया की डॉक्टरों ने विरोध करते हुए काम नहीं किया। इसके चलते चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू के जूनियर रेजीडेंट्स गुरुवार को भी आशिक हड़ताल पर रहे। सर सुंदरलाल अस्पताल की ओपीडी से जेआर विरत रह कर डॉक्टर्स लाउंज में बैठक किये। इस दौरान जूनियर डॉक्टर्स और सीनियर रेजिडेंट्स ओपीडी में मरीज देखते रहे। यही वजह थी कि गुरुवार को मरीजों को लौटाया नही गया। उधर, जेआर के एक दल ने डायरेक्टर से मुलाकात की।
also read : कचरा बिनने वाले ने लौटाया नोटो से भरा बैग, कायम की मिसाल
मालूम हो कि मंगलवार को सर्जरी की ओपीडी में जेआर और कला संकाय के छात्रों के बीच मारपीट हो गई थी। इस मामले में छात्रों ने तीन डाक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद जूनियर रेजिडेंट्स बुधवार को हड़ताल पर चले गए। काफी मान मनौवल के बाद भी बात नही बनी और गुरुवार को भी धरना जारी रहा।इससे पूर्व बुधवार को बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में मंगलवार को छात्रों के साथ हुई मारपीट के बाद जूनियर रेजीडेंट्स ने चिकित्सकीय कार्य बंद कर दिया।
कुलपति के आदेश को भी धता साबित कर दिया
इसके कारण जहां दूर-दराज से आए मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी वहीं चिकित्सा विज्ञान संस्थान के अधिकारियों का भी हड़ताल खत्म कराने में दम बेदम हो गया। मरीजों का इलाज करने से मना करने वाले जूनियर डाक्टरों की स्थिति यह रही कि कुलपति के आदेश को भी धता साबित कर दिया। बुधवार को कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने आइएमएस के अधिकारियों को बुलाकर पेंच भी कसे।
साथ ही इलाज कार्य से बिरत रहने वाले जूनियर रेजीडेंटों से भी बात की और उनकी समस्याएं सुनी। आश्वासन के बाद वह मान भी गए और हड़ताल भी खत्म हो गया। प्रेसवार्ता में कुलपति ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा भी कर दी। हालांकि देर शाम करीब पांच बजे फिर से हड़ताल शुरू कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)