#BharatBandh : एससी एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में लखनऊ में प्रदर्शन

0

एससी एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ दलित संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया था। इसी के चलते आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने लखनऊ के दैनिक जागण चौराहे पर जमकर प्रदर्शन (protest) किया। अनुसूचित जाति-जनजाति ऐक्ट के तहत तत्काल गिरफ्तारी पर रोक के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार आज पुनर्विचार याचिका दाखिल करने वाली है।

Also Read : एक्ट में बदलाव के खिलाफ भारत बंद, अररिया में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी

शीर्ष अदालत के इस फैसले को तमाम दलित संगठनों और कानूनी जानकारों ने यह कहते हुए दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया था कि इससे वंचित समुदाय के लोगों की आवाज कमजोर होगी। यही नहीं तमाम दलित संगठनों ने इस फैसले के विरोध में आज को देशव्यापी बंद बुलाया है। इसी के चलते विरोध का असर पूरे देश में दिखना शुरु हो गया है। बिहार से लेकर राजस्थान तक में तोड़फोड़ और प्रदर्शन की खबरे आ रही है।

आगरा में जमकर हो रहा है बवाल

आगरा में प्रदर्शन के दौरान लोहे के गोदाम में लूटपाट के बाद गोदाम को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके दमकल की गाड़ियां स्थति को नियंत्रण में किया। तो दूसरी तरफ आगरा के रकाबगंज के रावली पुल के पास ट्रेन रोक दिया गया। इतना ही नहीं रास्तों को जाम कर दिया गया है। तो दूसरी तरफ थाना शाहगंज के सराय ख्वाजा पुलिस चौकी क्षेत्र के सूर्या मॉल सब्जी मंडी के पास पथराव कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त घरों में पत्थर फेंके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More