बीजेपी को सिर्फ वोट बैंक की चिंता है, दलितों की नहीं : मायावती
उत्तर प्रदेश में राजकीय अभिलेखों में बाबासाहब भीमराव आंबेडकर के नाम में ‘रामजी’ लगाने के सरकार के फैसले को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती(Mayawati) ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान वोट बैंक के लिए बाबा साहेब को ‘रामजी’ बनाने पर तो है लेकिन उनकी जाति के लोगों के लिए काम करने पर नहीं है। इस दौरान उन्होंने आरएसएस को भी निशाने पर लिया।
बीजेपी को सिर्फ वोट बैंक की चिंता है
मायावती(Mayawati) ने कहा, ‘बीजेपी और आरएसएस पिछड़ी जातियों और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों के बारे में ख्याल नहीं करते। उन्हें वोट बैंक की चिंता है और इसलिए सारा जोर सिर्फ नाम बदलने पर दिया जा रहा है।’ गौरतलब है कि रामजी बाबा साहेब के पिता का नाम था जिसे उनके नाम में जोड़ने का फैसला यूपी सरकार ने किया है।
Also Read : योगी सरकार पर आग बबूला हुए ‘अखिलेश’
अंबेडकर दलितों की चिंता करते थे, लेकिन बीजेपी उनके नाम पर नाटक कर रही है
बता दें कि इससे पहले भी मायावती(Mayawati) ने कहा था कि बीजेपी यह सब चुनावों में फायदा लेने के लिए नाटक कर रही है। मायावती ने कहा था कि डॉ. आंबेडकर दलितों की चिंता करते थे जबकि बीजेपी उनके नाम पर नाटक करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सस्ती लोकप्रियता के लिए नाम में बदलाव किया जा रहा है जबकि डॉक्टर आंबेडकर को मानने वाले लोगों पर अत्याचार किए जाते हैं।